Advertisement
uturntime
Breaking
INTEX एक्सपो 2026 : 16 से 19 जनवरी तक परदेसी मूंगफली बेचेने वाले से लूट करने वाले लुटेरों की हुई पहचान ड्रैगन डोर का इस्तेमाल करना और बेचना कानूनन जुर्म: SSP अंकुर गुप्ता कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट से खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क पर अंतरराष्ट्रीय अपराध फैलाने के आरोप लोहड़ी पर कांपी सिटी, 13 जनवरी को 13 साल की सबसे सर्द रात; शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा चंडीगढ़ श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के भोग के साथ लोहड़ी पर मनाया गया पोते का पहला जन्मदिन। वरिष्ठ ENT विशेषज्ञ डॉ. नवनीत कुमार ने दीपक हॉस्पिटल ज्वाइन किया डेराबस्सी में इमरजेंसी सेवाओं की पोल खुली, हादसे के शिकार को पैदल स्ट्रेचर पर लाना पड़ा अस्पताल लोंगोवाल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर सुखमनी साहिब पाठ मकर संक्रांति पर श्री खाटू श्याम मंदिर में सत्संग, सामाजिक एकता का दिया संदेश सैनी विहार फेज़-2 में बड़ी चोरी, लाखों का सामान लेकर फरार हुए चोर सीएचसी ढकोली के बाहर बिजली के खंभे को वाहन ने मारी टक्कर
Logo
uturntime
डेराबस्सी 14 Jan : लोंगोवाल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सुखमनी साहिब पाठ का विधिपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शांत, भक्तिमय और अनुशासित वातावरण में हुई, जिसमें सभी की शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना के साथ अरदास की गई। इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती कांता कात्याल और उपाध्यक्ष डॉ. कपिल कात्याल की गरिमामयी उपस्थिति रही। एलपीपीसी की प्रधानाचार्य डॉ. रोजी कात्याल, एलएसी के प्रवेश निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कात्याल तथा मानव संसाधन प्रमुख सुश्री साक्षी कात्याल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सुखमनी साहिब पाठ के उपरांत ‘गुरु का लंगर’ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने सेवा भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया। शाम के समय पारंपरिक लोहड़ी की आहुति दी गई, जिससे पूरे परिसर में उत्सव, उल्लास और आपसी सौहार्द का माहौल बन गया। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। सभा को संबोधित करते हुए गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि आध्यात्मिक मूल्यों, सांस्कृतिक परंपराओं और नैतिक जीवन से ही जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को अपनाने और सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण को मजबूत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम ने एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की भावना को और सुदृढ़ किया।
Advertisement