Advertisement
uturntime
Breaking
INTEX एक्सपो 2026 : 16 से 19 जनवरी तक परदेसी मूंगफली बेचेने वाले से लूट करने वाले लुटेरों की हुई पहचान ड्रैगन डोर का इस्तेमाल करना और बेचना कानूनन जुर्म: SSP अंकुर गुप्ता कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट से खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क पर अंतरराष्ट्रीय अपराध फैलाने के आरोप लोहड़ी पर कांपी सिटी, 13 जनवरी को 13 साल की सबसे सर्द रात; शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा चंडीगढ़ श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के भोग के साथ लोहड़ी पर मनाया गया पोते का पहला जन्मदिन। वरिष्ठ ENT विशेषज्ञ डॉ. नवनीत कुमार ने दीपक हॉस्पिटल ज्वाइन किया डेराबस्सी में इमरजेंसी सेवाओं की पोल खुली, हादसे के शिकार को पैदल स्ट्रेचर पर लाना पड़ा अस्पताल लोंगोवाल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर सुखमनी साहिब पाठ मकर संक्रांति पर श्री खाटू श्याम मंदिर में सत्संग, सामाजिक एकता का दिया संदेश सैनी विहार फेज़-2 में बड़ी चोरी, लाखों का सामान लेकर फरार हुए चोर सीएचसी ढकोली के बाहर बिजली के खंभे को वाहन ने मारी टक्कर
Logo
uturntime
तेज धार हथियारों की नोक पर दिया गया था लुट को अंजाम -चरणजीत सिंह चन्न- जगरांव/यूटर्न/14/जनवरी। जगरांव के लहदी भैणी इलाके में तेज धार हथियारों की नोक पर घर में घुसकर लूटपाट करने वाले चारों आरोपियों की पहचान हो गई है। सिटी जगराओं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान काउंके कलां गांव के रहने वाले काका और गुरदीप और जगराओं के लडे फाटक के रहने वाले काकू और सोनू के रूप में हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मोहम्मद सहरोज आलम, जो बिहार का रहने वाला है और अभी जगरांव के लेहदी भैणी में रहता है, ने पुलिस में शिकायत दी थी। वह लंबे समय से जगरांव में मूंगफली और गुड़ बेचकर अपने परिवार का गुज़ारा कर रहा है। चार युवक ज़बरदस्ती उसके घर में घुस कर लूट की वारदात को दिया था अंजाम। पीड़ित के मुताबिक, यह घटना 10 जनवरी को सुबह करीब 2:30 बजे हुई। वह अरशद आलम और कुछ अन्य लोगों के साथ अपने कमरे में सो रहा था, तभी चार युवक ज़बरदस्ती कमरे में घुस आए। उनके पास धारदार हथियार थे, जिससे अंदर मौजूद सभी लोग डर गए। पीड़ित ने बताया कि एक आरोपी ने उसकी गर्दन के पास कंधे पर तलवार रखकर जान से मारने की धमकी दी। दूसरे आरोपी ने भी उसे धमकाया। इसी बीच, तीसरे आरोपी ने दिन भर की कमाई वाला बैग ले लिया, जबकि चौथे आरोपी ने चार्ज में लगे सभी मोबाइल फोन ले लिए। इसके बाद चारों आरोपी मौके से भाग गए। चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जांच की और चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आसपास और चौक के आसपास की सड़कों पर लगे कई कैमरों की जांच के बाद उन्हें आरोपियों की पहचान हो गई। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी।
Advertisement