बड़ा हादसा टला, सड़क की एक लेन बंद होने से यातायात प्रभावित
जीरकपुर 14 Jan :
ढकोली कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के बाहर मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि खंभा टूटकर नीचे की ओर झुक गया। हालांकि बिजली तारों की पकड़ बने रहने से खंभा पूरी तरह सड़क पर नहीं गिरा, जिससे किसी बड़े हादसे से बचाव हो गया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
घटना के बाद सुरक्षा कारणों के चलते सड़क की एक लेन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा, जिससे आम लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पहले से ही रेलवे फाटक की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र में यातायात और अधिक प्रभावित हो गया।
बिजली विभाग की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एहतियातन संबंधित फीडर की बिजली सप्लाई बंद की गई। बाद में प्रभावित क्षेत्र को दूसरे फीडर से जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, ताकि लोगों को लंबे समय तक बिजली कटौती न झेलनी पड़े। विभागीय कर्मचारियों ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए खंभे को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक के कारण सुबह-शाम पहले ही लंबा जाम लगता है। अब बिजली के खंभे के क्षतिग्रस्त होने से सड़क की एक लेन बंद होने पर परेशानी और बढ़ गई। लोगों ने प्रशासन से यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और ऐसे हादसों को रोकने के लिए स्थायी समाधान की मांग की है।
बॉक्स
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
क्षेत्र में बिजली के खंभों से जुड़े हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं। इससे पहले नाभा साहिब गुरुद्वारे के सामने बिजली का खंभा एक वाहन पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसी तरह लोहगढ़ और गाजीपुर रोड पर भी खंभे गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जो सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े करती हैं।
कोटस
“यह घटना मंगलवार देर रात की है। किसी अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे को टक्कर मारी है। इस संबंध में ढकोली थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। साथ ही, लोगों की सुविधा के लिए बिजली सप्लाई को दूसरे फीडर पर डालकर बहाल कर दिया गया है।”
— मोहनप्रीत सिंह, एसडीओ, ढकोली