फ्लाईओवर के नीचे रह रहे बेसहारा लोगों को रैन बसेरा पहुंचाया
जीरकपुर 14 Jan :
कड़ाके की ठंड के बीच ज़ीरकपुर नगर परिषद के सैनिटरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने मानवता की मिसाल पेश कर हर किसी का दिल जीत लिया। बुधवार सुबह ज़ीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे ठंड से जूझ रहे बेसहारा लोगों को उन्होंने अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर के नीचे रह रहे कुछ बेसहारा लोग अपनी इच्छा से रैन बसेरा में जाना चाहते थे। इस पर बिना देरी किए नगर परिषद के सैनिटरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने परिषद की गाड़ी की व्यवस्था करवाई और सभी इच्छुक लोगों को लोहगढ़ स्थित रैन बसेरा पहुंचाया, ताकि उन्हें भीषण ठंड से राहत मिल सके।
अपाहिज बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर पहुंचाया वाहन तक
इस दौरान एक बेहद भावुक कर देने वाला दृश्य भी देखने को मिला, जब चलने-फिरने में असमर्थ एक अपाहिज बुजुर्ग महिला को मनोज कुमार ने अपने साथियों की मदद से गोद में उठाकर नगर परिषद की गाड़ी तक पहुंचाया। रैन बसेरा पहुंचते ही बुजुर्ग महिला को तुरंत कंबल ओढ़ाया गया और हीटर के सामने बैठाया गया। कर्मचारियों ने उसे गर्म चाय बनाकर पिलाई, जिससे उसे कुछ राहत मिली।
लोगों ने नगर परिषद की पहल को सराहा
पूरी घटना को देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए और नगर परिषद के इस मानवीय प्रयास की जमकर सराहना की। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से समय-समय पर किए जा रहे ऐसे प्रयास जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहे हैं। खासतौर पर सर्दी के मौसम में बेसहारा लोगों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है।
नगर परिषद के इस कदम ने यह साबित कर दिया कि प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ इंसानियत निभाना भी उतना ही जरूरी है।