Advertisement
uturntime
Breaking
INTEX एक्सपो 2026 : 16 से 19 जनवरी तक परदेसी मूंगफली बेचेने वाले से लूट करने वाले लुटेरों की हुई पहचान ड्रैगन डोर का इस्तेमाल करना और बेचना कानूनन जुर्म: SSP अंकुर गुप्ता कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट से खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क पर अंतरराष्ट्रीय अपराध फैलाने के आरोप लोहड़ी पर कांपी सिटी, 13 जनवरी को 13 साल की सबसे सर्द रात; शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा चंडीगढ़ श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के भोग के साथ लोहड़ी पर मनाया गया पोते का पहला जन्मदिन। वरिष्ठ ENT विशेषज्ञ डॉ. नवनीत कुमार ने दीपक हॉस्पिटल ज्वाइन किया डेराबस्सी में इमरजेंसी सेवाओं की पोल खुली, हादसे के शिकार को पैदल स्ट्रेचर पर लाना पड़ा अस्पताल लोंगोवाल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर सुखमनी साहिब पाठ मकर संक्रांति पर श्री खाटू श्याम मंदिर में सत्संग, सामाजिक एकता का दिया संदेश सैनी विहार फेज़-2 में बड़ी चोरी, लाखों का सामान लेकर फरार हुए चोर सीएचसी ढकोली के बाहर बिजली के खंभे को वाहन ने मारी टक्कर
Logo
uturntime
फ्लाईओवर के नीचे रह रहे बेसहारा लोगों को रैन बसेरा पहुंचाया जीरकपुर 14 Jan : कड़ाके की ठंड के बीच ज़ीरकपुर नगर परिषद के सैनिटरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने मानवता की मिसाल पेश कर हर किसी का दिल जीत लिया। बुधवार सुबह ज़ीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे ठंड से जूझ रहे बेसहारा लोगों को उन्होंने अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर के नीचे रह रहे कुछ बेसहारा लोग अपनी इच्छा से रैन बसेरा में जाना चाहते थे। इस पर बिना देरी किए नगर परिषद के सैनिटरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने परिषद की गाड़ी की व्यवस्था करवाई और सभी इच्छुक लोगों को लोहगढ़ स्थित रैन बसेरा पहुंचाया, ताकि उन्हें भीषण ठंड से राहत मिल सके। अपाहिज बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर पहुंचाया वाहन तक इस दौरान एक बेहद भावुक कर देने वाला दृश्य भी देखने को मिला, जब चलने-फिरने में असमर्थ एक अपाहिज बुजुर्ग महिला को मनोज कुमार ने अपने साथियों की मदद से गोद में उठाकर नगर परिषद की गाड़ी तक पहुंचाया। रैन बसेरा पहुंचते ही बुजुर्ग महिला को तुरंत कंबल ओढ़ाया गया और हीटर के सामने बैठाया गया। कर्मचारियों ने उसे गर्म चाय बनाकर पिलाई, जिससे उसे कुछ राहत मिली। लोगों ने नगर परिषद की पहल को सराहा पूरी घटना को देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए और नगर परिषद के इस मानवीय प्रयास की जमकर सराहना की। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से समय-समय पर किए जा रहे ऐसे प्रयास जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहे हैं। खासतौर पर सर्दी के मौसम में बेसहारा लोगों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है। नगर परिषद के इस कदम ने यह साबित कर दिया कि प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ इंसानियत निभाना भी उतना ही जरूरी है।
Advertisement