Advertisement
uturntime
Breaking
INTEX एक्सपो 2026 : 16 से 19 जनवरी तक परदेसी मूंगफली बेचेने वाले से लूट करने वाले लुटेरों की हुई पहचान ड्रैगन डोर का इस्तेमाल करना और बेचना कानूनन जुर्म: SSP अंकुर गुप्ता कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट से खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क पर अंतरराष्ट्रीय अपराध फैलाने के आरोप लोहड़ी पर कांपी सिटी, 13 जनवरी को 13 साल की सबसे सर्द रात; शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा चंडीगढ़ श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के भोग के साथ लोहड़ी पर मनाया गया पोते का पहला जन्मदिन। वरिष्ठ ENT विशेषज्ञ डॉ. नवनीत कुमार ने दीपक हॉस्पिटल ज्वाइन किया डेराबस्सी में इमरजेंसी सेवाओं की पोल खुली, हादसे के शिकार को पैदल स्ट्रेचर पर लाना पड़ा अस्पताल लोंगोवाल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर सुखमनी साहिब पाठ मकर संक्रांति पर श्री खाटू श्याम मंदिर में सत्संग, सामाजिक एकता का दिया संदेश सैनी विहार फेज़-2 में बड़ी चोरी, लाखों का सामान लेकर फरार हुए चोर सीएचसी ढकोली के बाहर बिजली के खंभे को वाहन ने मारी टक्कर
Logo
uturntime
श्रीनगर, 6 जनवरी: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी के संस्थापक मुफ़्ती मोहम्मद सईद की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) ने सोमवार को श्रीनगर स्थित जिला मुख्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर पार्टी के महासचिव खुर्शीद आलम के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि यह पहल मुफ़्ती मोहम्मद सईद की मानवता, करुणा और निःस्वार्थ जनसेवा की भावना को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि है। पार्टी नेताओं ने कहा कि रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम मुफ़्ती साहब की उस सोच को दर्शाते हैं, जिसमें राजनीति से ऊपर उठकर आम लोगों की सेवा को प्राथमिकता दी गई। JKPDP महिला विंग की जिला अध्यक्ष (श्रीनगर) सारा नईमा ने भी रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव का संदेश दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने अपने पूरे जीवन में शांति, सद्भाव और जनता के कल्याण के लिए कार्य किया और उनकी विरासत को जीवित रखने के लिए ऐसे मानवीय कार्य अत्यंत आवश्यक हैं। JKPDP ने आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे भविष्य में भी ऐसे मानवतावादी प्रयासों में भाग लें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। रक्तदान शिविर को लोगों से अच्छा प्रतिसाद मिला और इसे पूर्ण चिकित्सकीय देखरेख एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
Advertisement