Advertisement
uturntime
Breaking
INTEX एक्सपो 2026 : 16 से 19 जनवरी तक परदेसी मूंगफली बेचेने वाले से लूट करने वाले लुटेरों की हुई पहचान ड्रैगन डोर का इस्तेमाल करना और बेचना कानूनन जुर्म: SSP अंकुर गुप्ता कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट से खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क पर अंतरराष्ट्रीय अपराध फैलाने के आरोप लोहड़ी पर कांपी सिटी, 13 जनवरी को 13 साल की सबसे सर्द रात; शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा चंडीगढ़ श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के भोग के साथ लोहड़ी पर मनाया गया पोते का पहला जन्मदिन। वरिष्ठ ENT विशेषज्ञ डॉ. नवनीत कुमार ने दीपक हॉस्पिटल ज्वाइन किया डेराबस्सी में इमरजेंसी सेवाओं की पोल खुली, हादसे के शिकार को पैदल स्ट्रेचर पर लाना पड़ा अस्पताल लोंगोवाल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर सुखमनी साहिब पाठ मकर संक्रांति पर श्री खाटू श्याम मंदिर में सत्संग, सामाजिक एकता का दिया संदेश सैनी विहार फेज़-2 में बड़ी चोरी, लाखों का सामान लेकर फरार हुए चोर सीएचसी ढकोली के बाहर बिजली के खंभे को वाहन ने मारी टक्कर
Logo
uturntime
लेखक: अमनजीत सिंह लंगेट, हंदवाड़ा, 28 दिसंबर: उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा ज़िले के लंगेट क्षेत्र स्थित चोटीपुरा गांव के मुगदम मोहल्ला में रविवार सुबह एक गोशाला में आग लगने से एक बड़ी अग्नि दुर्घटना टल गई। भारतीय सेना की त्वरित और समय पर की गई कार्रवाई के चलते आग पर काबू पा लिया गया। लंगेट, हंदवाड़ा के स्थानीय निवासियों के अनुसार, आग लगने का कारण पास के एक बिजली के खंभे से हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग ने तेजी से गोशाला को अपनी चपेट में ले लिया और घनी आबादी वाले लंगेट इलाके में आसपास के रिहायशी मकानों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही लंगेट, हंदवाड़ा में तैनात भारतीय सेना के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और अग्निशमन यंत्रों तथा वाटर बोउजर की मदद से आग बुझाने का अभियान शुरू किया। उनकी तत्परता से आग को आसपास के घरों तक फैलने से रोक लिया गया, जब तक कि हंदवाड़ा फायर ब्रिगेड लंगेट पहुंचकर अभियान में शामिल नहीं हो गई। लंगेट, हंदवाड़ा के एक स्थानीय निवासी ने राहत और आभार व्यक्त करते हुए कहा, “भारतीय सेना की त्वरित प्रतिक्रिया ने हमारे घरों को बचा लिया और एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।” हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या चोट की सूचना नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि लंगेट, हंदवाड़ा के चोटीपुरा गांव में स्थित गोशाला तथा उसमें रखा घास और चारा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। लंगेट, हंदवाड़ा के निवासियों ने भारतीय सेना की मानवीय भूमिका और जन–मैत्रीपूर्ण दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि समय पर मिली सहायता से एक बार फिर सेना और आवाम के बीच का भरोसेमंद रिश्ता मजबूत हुआ है। यह घटना लंगेट तथा हंदवाड़ा के आसपास के इलाकों में नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के प्रति भारतीय सेना की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस बीच, प्रशासन ने लंगेट, हंदवाड़ा के लोगों से विशेष रूप से सर्दियों के मौसम में बिजली के उपकरणों और तारों के उचित रखरखाव की अपील की है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
Advertisement