कांग्रेसी विधायक राजा वडिंग ने बजट पर चर्चा के लिए मांगा ज्यादा समय तो स्पीकर ने सदन को ही स्थगित कर दिया
 
BY utrun / March 06, 2024
चंडीगढ़/यूटर्न/06 मार्च।
पंजाब विधानसभा में बजट पर बहस के लिए शून्य काल में बोलने के लिए समय न देने को लेकर कांग्रेसी विधायक सदन में काफी नाराज नजर आए। जिसके चलते सत्ता पक्षा और विपक्ष में हंगामा भी हुआ। बजट अनुमानों पर आम बहस के दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रधान और गिद्डबाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने अपनी बात रखने के लिए समय मांगा, लेकिन स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया। स्पीकर ने कहा कि पहले ही आवंटित समय से विपक्ष को 10 मिनट अपनी बात रखने के लिए अधिक समय दिया गया। सदन दोबारा शुरू करने के बाद स्पीकर के निर्देशों पर राजा वडि़ंग को मार्शलों ने बाहर कर दिया। जिसके बाद वह धरने पर बैठ गए। 
दरअसल वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने मंगलवार को बजट पेश किया था और कहा था कि बजट में उठने वाले हर सवाल का वह जवाब देंगे। सत्र के दिन की शुरूआत में कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्दी दलित डिप्टी सीएम बनाए। उन्होंने सीएम भगवंत मान के दौरा पडऩे और जूती सुंघाने के बयान पर उनसे माफी मांगने की मांग की। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बजट में कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल ने दो वायदे किए थे। साथ ही था कि उनकी सरकार आने पर माइनिंग रोकेंगे, साथ ही साल में 20 हजार करोड़ रुपए इस क्षेत्र से निकालकर राज्य को देंगे। वहीं, उन्होंने वायदा किया था कि वह कर्ज नहीं लेंगे। साथ ही पहले लिए कर्ज कम करेंगे। जबकि दो साल में सरकार ने कर्ज लेने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अकाली दल और कांग्रेस भी पीछे रह गए । दो साल में 60 हजार करोड़ रुपये लिए गए हैं। जबकि जनवरी व फरवरी में 7800 करोड़ लिए है। पांच साल में यह आंकड़ा चार करोड 72 लाख तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की आमदन सौ रुपए है, जबकि खर्च 105 रुपए है बाजवा ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम का अभी तक कुछ नहीं किया गया। जिन मुलाजिमों ने उनका चुनाव जीतने के बाद सचिवालय में आने पर फूलों से स्वागत किया था। उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। मुलाजिमों की बेसिक सैलरी 15 फीसदी आदेश को लागू किया जाए। उन्होंने कहा अभी तक महिलाओं की पेंशन दी जाए । दिल्ली की तरह यहां झूठा सच्चा लारा लगा दो। सभी का ध्यान उन पर लगा हुआ है।

s