March 13, 2023
साइबर ठगों ने बदला ट्रेंड, कर रहे लाखों की ठगी , रिश्ता तय कर खुलवाते बैंक खाता, ठगी की रकम करते है ट्रांसफर, लोगों के फिंगर प्रिंट से ही मार रहे ठगी
लुधियाना/यूटर्न/12 मार्च। साइबर ठगों द्वारा लगातार अपना जाल इस कदर फैलाया जा रहा है, कि किसी व्यक्ति को इसकी आसानी से समझ तक नहीं लग पाती। इसी का फायदा उठा लोग लाखों रुपए गंवा बैठते है। आईटी के एक तरफ लोगों को फायदे हैं, लेकिन दूसरी...