लाइफ पार्टनर से सुख नहीं मिलता तो सेक्स पार्टनर बना लेती औरते
BY utrun / August 10, 2024
लाइफ पार्टनर से सुख नहीं मिलता तो सेक्स पार्टनर बना लेती औरते लेकिन वो सेक्स पार्टनर उनका लाइफ पार्टनर नहीं बन सकता ....
आज के युवाओं को मैं एक अहम बात बताना चाहती हूं। हमारे समाज में अक्सर जीवन साथी ही सेक्स पार्टनर होते हैं, लेकिन इन दिनों मैं देख रही हूं कि बहुत सी महिलाएं, चाहे वे एकल हों, तलाकशुदा हों या फिर शादीशुदा, ऐसे पुरुषों के साथ इन्वॉल्व हो रही हैं जो खुद शादीशुदा हैं और जिनका अपना परिवार है।
इन संबंधों में ये महिलाएं शारीरिक और भावनात्मक रूप से जुड़ जाती हैं। उन्हें लगता है कि उनके बीच का रिश्ता एक गहरा रहस्य है, जिसे कोई नहीं जानता। लेकिन यहीं पर वे बड़ी गलती कर बैठती हैं।
सोचिए, जो पुरुष अपनी बीवी और बच्चों को धोखे में रखकर आपके साथ समय बिता रहा है, वह आपका कभी नहीं हो सकता। आप नहीं जानतीं कि वह कहां-कहां, किसके-किसके बीच बैठकर आपके चरित्र की धज्जियां उड़ा रहा है और बेशर्मी से आपको सिर्फ़ एक ट्रॉफी की तरह देख रहा है।
वह खुद को इतना कूल समझता है कि बीवी होते हुए भी दूसरी महिला उसे चाहती है। आप उस पर भरोसा कर अपनी भावनाएं और शरीर लुटा रही हैं, और वह लुटेरा बनकर आपके मन और शरीर दोनों से खेल रहा है।
साल, दो साल, दस साल बाद भी वह अपने परिवार के साथ ही रहेगा। सारे गुनाहों के बाद भी उसकी मां, बीवी, बच्चे सब उसे अपना लेंगे और दोषी ठहराई जाएगी सिर्फ़ आप। क्योंकि ऐसे मामलों में समाज की नजर में पुरुष बेचार होता है, जिसे महिला ने अपने प्रेम जाल में फांस लिया।
क्या आप चाहती हैं कि एक दिन आपको यह एहसास हो कि आप सिर्फ़ एक खिलौना थीं? नहीं, बिल्कुल नहीं। आप एक मजबूत और सम्मानित जीवन की हकदार हैं। इसलिए खुद को संभालो।
याद रखें, एक आग की लपट से बचने के लिए दूसरी आग के कुंए में मत कूदो।
यह ध्यान रखें:
जीवन साथी और सेक्स पार्टनर के बीच अंतर समझें।
अपनी भावनाओं और शरीर का सम्मान करें।
धोखेबाज लोगों से बचें, जो आपके भरोसे और प्रेम का गलत फायदा उठाते हैं।
समझदारी से फैसले लें और अपने आप को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाएं।
आपकी खुशियां और सम्मान आपके अपने हाथ में हैं। खुद पर विश्वास करें, सही फैसले लें, और एक बेहतर, सुखद भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं। आपका जीवन बहुमूल्य है, इसे सच्चे और ईमानदार रिश्तों से भरें।
तो उठिए, जागिए, और अपनी जिंदगी को संवारिए। आप इससे कहीं बेहतर की हकदार हैं।