पंजाब सरकार जाली सर्टिफिकेट के आधार पर सरकारी नौकरी लेने वालों के खिलाफ लेने जा रही एक्शन, सेलरी के साथ साथ अन्य भत्तों को ब्याज सहित किया जाएगा रिकवर, अब तक सरकारी नौकरी लेने वाले 23 लोगों के सर्टिफिकेट पाए गए जाली 
BY utrun / March 05, 2024
चंडीगढ़/यूटर्न/05 मार्च।
फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरी करने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार अब कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। इस बात की जानकारी पंजाब के सीएम भगवंत मान ने विधानसभा में कोटफत्ता से विधायक द्वारा किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जाली जाति सर्टिफिकेट बनाकर सरकारी नौकरी हासिल करने वालों को दी गई सेलरी व अन्य भत्ते ब्याज सहित रिकवर किए जाएंगे। इसके साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। 
सीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति, ओबीसी या पढ़ाई का जाली सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयारी कर ली गई है, जल्द ही इसपर अमल शुररु कर दिया जाएगा। वेतन को तौर पर दी गई राशि को ब्याज समेत रिकवर भी किया जाएगा।
 
अब तक 23 लोगों के पकड़े जा चुके जाली सर्टिफिकेट
 
मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अब तक जाली सर्टिफिकेट लेकर 23 लोगों के नौकरी करने वालों के प्रमाण पत्र रद्द किए गए हैं, जबकि पूर्व सरकार में मात्र 7 केस की रद्द किए गए थे।
 
 
नौकरी के दौरान दिए गए सारे लाभ होंगे रिकवर
विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर में कहा कि जिन लोगों ने जाली सर्टिफिकेट लेकर नौकरियों की है। उनसे नौकरी के दौरान दिए गए सारे लाभ रिकवर किए जाएं। जबकि अकाली विधायक डॉ सुखविंदर सुक्खी ने कहा कि जाली सर्टिफिकेट लेकर डॉक्टर बनने वाले सरकारी नौकरी से निकल जाने के बाद प्राइवेट नौकरी कर लेते हैं, उन पर भी बैन लगाया जाए।

s