नशे से दूर रहते हुए खेलों में कैरियर बनाने का प्रयास करें युवा : राजू
 
BY utrun / February 28, 2024
फगवाड़ा 28 फरवरी 
फगवाड़ा के समीप गांव दरवेश पिंड में पंचायत द्वारा सरपंच भुपिन्द्र सिंह खैहरा के नेतृत्व में युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य को प्रमुख रखते हुए आप्रवासी भारतीयों के सहयोग से खेल किट्स बांटी गई। किट्स बांटने का शुभारंभ वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू ने करवाया। उन्होंने पंचायत के इस प्रयास की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि आप्रवासी भारतीयों द्वारा हमेशा पंजाब में बढ़चढ़ कर जनकल्याण कार्यों में सहयोग दिया जाता है। युवाओं को नशों से दूर रहते हुए खेलों की तरफ आकर्षित करने का यह पंचायत और आप्रवासी भारतीयों का बहुत बढिय़ा प्रयास है। उन्होंने बताया कि पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा भी प्रदेश को खेलों में दोबारा प्रथम स्थान पर लाने के लिये भरसक प्रयत्न किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आप पार्टी के हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान के प्रयास से ग्रामीण स्तर पर पार्कों में ओपन जिम स्थापित करवाये गये हैं ताकि युवाओं को कसरत के द्वारा स्वस्थ रहने की प्रेरणा मिले। इसके अलावा खेल क्लबों को भी हर संभव सहायता देते हुए खेलों को प्रोत्साहित करने का प्रयास बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आह्वान कर कहा कि वे नशे जैसी बुराई से सदैव दूर रहें तथा खुद को स्वस्थ रखते हुए अपनी रुचि के अनुसार खेलों को अपनायें क्योंकि वर्तमान समय में बढिय़ा खिलाडिय़ों के लिये खेलों में कैरियर बनाने के सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध हैं जिससे वे न केवल प्रसिद्धि प्राप्त कर सकते हैं बल्कि आर्थिक तौर पर भी अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। इस अवसर पर पंचायत मैंबर अमरीक सिंह मीका, सिमरन कुमार, सोहन लाल, सुरजीत कुमार, राजविन्द्र कौर, सनी के अलावा रूप लाल झल्ली, तीर्थ राम, मुनीष कुमार, गोपी मट्टू, प्रिंस मट्टू आदि भी उपस्थित थे।

s