पूर्व आईपीएस अधिकारी जतिंदर औलख होंगे पीपीसीसी के नए चेयरमैन कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद फाइल गर्वनर को भेजी

BY utrun / January 24, 2024
चंडीगढ़/यूटर्न/24 जनवरी।पंजाब सरकार द्वारा पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (पीपीएससी) के चेयरमैन की नियुक्ति संबंधी तैयारी कर ली गई है। पंजाब पुलिस के पूर्व एडीजीपी जतिंदर औलख को पब्लिक सर्विस कमीशन का चेयरमैन नियुक्त किया जा रहा है। कैबिनेट मीटिंग में उनकी नियुक्ति संबंधी अधिकृत मंजूरी दे दी गई है। जिसके पश्चात उनकी नियुक्ति की फाइल को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के पास भेजा दिया गया है। राज्यपाल की मंजूरी मिलने के तुरंत पश्चात ही जतिंदर औलख पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन के चेयरमैन के पद को संभाल लेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जतिंदर औलख पर काफी भरोसा रखते हैं और वह पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन के अध्यक्ष पर किसी ईमानदार अधिकारी को ही लगाना चाहते थे। इसी कारण जतिंदर औलख उनकी पहली पसंद चल रहे थे। पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन का चेयरमैन लगाने के लिए पिछले कुछ दिनों से जतिंदर औलख की फाइल चल रही थी जिसे आज कैबिनेट मीटिंग के दौरान मंजूरी दे दी गई। पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन (PPSC) में चेयरमैन का पद पिछले साल सितंबर महीने से खाली पड़ा हुआ था। चेयरमाैन का पद रिक्त होने से सरकार को नियुक्तियां करने में दिक्कत आ ही थी।

s