वुमेन कमीशन की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी को पद्द से हटाया, पंजाब सरकार ने एक्सटेंशन ऑर्डर लिए वापिस

BY utrun / March 11, 2023
चंडीगढ़/यूटर्न/11 मार्च। पंजाब वुमेन कमीशन की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी को पंजाब सरकार की और से पद से हटा दिया गया है। क्योंकि मान सरकार की और से उनकी एक्सटेंशन को रद्द कर दिया है। बीते महीने ही उन्हें इस पद से हटाया गया था, लेकिन मनीषा गुलाटी ने हाईकोर्ट का रुख कर लिया। जिसके बाद पंजाब सरकार ने यू-टर्न लेते हुए अपने फैसले को ही वापस ले लिया था। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए मनीषा गुलाटी को पंजाब महिला अयोग का चेयरपर्सन नियुक्त किया था। इसके बाद 18 सितंबर 2020 को पंजाब सरकार ने महिला आयोग की चेयरपर्सन के पद पर तीन साल की एक्सटेंशन दी। सरकार बदली तो मनीषा गुलाटी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद भारतीय जनता पार्टी भी जॉइन कर ली, लेकिन एक्सटेंशन के चलते उनकी कुर्सी बची रही।
सरकार ने एक महीना पहले की थी एक्सटेंशन रद्द
आम आदमी पार्टी ने बीते माह ही मनीषा गुलाटी की एक्सटेंशन को रद्द कर दिया था। जिसके बाद हंगामा हुआ और मनीषा गुलाटी ने हाईकोर्ट का रुख कर लिया। मनीषा गुलाटी के हाईकोर्ट जाने के बाद मान सरकार ने यू-टर्न लिया और मनीषा गुलाटी के खिलाफ लिया फैसला रद्द कर दिया था।

s