शमा सिकंदर
बॉलीवुड अभिनेत्री शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए अपने लाल साड़ी लुक से फैंस का दिल जीत लिया है। रात में शहर की रोशनी के बीच बालकनी में खड़े होकर ली गई उनकी तस्वीर किसी सपने जैसी खूबसूरत लग रही है। “Kya kal kisne is saal ka sabse bada chaand dekha???” का उनका मज़ेदार कैप्शन भी वायरल हो गया है।
हाल ही में डेबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में शमा ने अपनी ज़िंदगी के कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह कई सालों तक बाइपोलर डिसऑर्डर और डिप्रेशन से जूझती रहीं। गुस्सा, चिड़चिड़ापन और अंदर से खाली महसूस करना उन्हें बुरी तरह तोड़ देता था। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री का माहौल उन्हें पसंद नहीं था और उसी कारण मानसिक दबाव और बढ़ गया।
शमा ने यह भी खुलासा किया कि एक बार वह तनाव सहन न कर पाने की वजह से ज़्यादा नींद की गोलियां ले बैठीं। अस्पताल में इलाज के बाद ही उन्हें ज़िंदगी की असली क़ीमत समझ में आई। इसके बाद उन्होंने थेरेपी ली, अपनी भावनाओं को समझा और धीरे-धीरे इलाज के ज़रिए उस मुश्किल दौर से बाहर निकलीं।
हाल ही में डेबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में शमा ने अपनी ज़िंदगी के कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह कई सालों तक बाइपोलर डिसऑर्डर और डिप्रेशन से जूझती रहीं। गुस्सा, चिड़चिड़ापन और अंदर से खाली महसूस करना उन्हें बुरी तरह तोड़ देता था। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री का माहौल उन्हें पसंद नहीं था और उसी कारण मानसिक दबाव और बढ़ गया।
शमा ने यह भी खुलासा किया कि एक बार वह तनाव सहन न कर पाने की वजह से ज़्यादा नींद की गोलियां ले बैठीं। अस्पताल में इलाज के बाद ही उन्हें ज़िंदगी की असली क़ीमत समझ में आई। इसके बाद उन्होंने थेरेपी ली, अपनी भावनाओं को समझा और धीरे-धीरे इलाज के ज़रिए उस मुश्किल दौर से बाहर निकलीं।
ఈ గ్యాలరీని పంచుకోండి