पाक सेना और हमारे बीच दरार लाना चाह रही शहबाज सरकार गिरफ्तारी की तलवार लटकी तो बदल गए हैं अब इमरान के सुर BY utrun / August 11, 2022 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तानी सेना के बीच तनावपूर्ण संबंधों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बुधवार को खान ने कहा कि गठबंधन सरकार ने पीटीआई और पाकिस्तानी सेना के बीच दरार लाने के लिए साजिश रची है। अपने समर्थकों को वीडियो लिंक से संबोधित करते हुए इमरान बोले, 'वर्तमान सरकार ने पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टी के खिलाफ साजिश रची है।' पूर्व पाक पीएम का यह बयान तब आया है जब उन पर और उनके करीबियों पर राजद्रोह के आरोपों में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो टीवी के मुताबिक इमरान ने अपने संबोधन में कहा, 'सरकार इस तथ्य से परेशान थी कि सेना और पीटीआई एक ही खेमे में थे।' उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार गिर गई तो इससे भारत और इजरायल 'बेहद खुश' हुए। खान ने कहा कि उनकी पार्टी ने मुल्क के खिलाफ दुष्प्रचार अभियानों का पर्दाफाश किया है। एक दिन पहले इमरान और उनकी रहस्यमय पत्नी बुशरा बीबी के करीबी चीफ ऑफ स्‍टाफ शहबाज गिल को राजद्रोह के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया गया है।

s