पाकिस्तान में ये क्या हो रहा है ? चैनल किए बंद पत्रकार गिरफ़्तार, इमरान के करीबी हिरासत में BY utrun / August 10, 2022 पाकिस्तान में ऐरी न्यूज को रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा ऑफ एयर किए जाने के बाद बुधवार को चैनल के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट अम्माद यूसफ को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उन्हें कराची से गिरफ़्तार किया गया है. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा प्राइवेट न्यूज चैनल को सोमवार को एक शोकॉज़ नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद चैनल को ऑफ एयर कर दिया गया था. चैनल द्वारा एक स्टेटमेंट में बताया गया है कि यूसफ को बुधवार रात कराची पुलिस ने गिरफ़्तार किया है और पुलिस की टीम देर रात उनके घर पहुंची थी। चैनल ने पत्रकार की गिरफ़्तारी को सरकार द्वारा प्रतिशोध बताया है और कहा कि पुलिस की टीम ज़बरदस्ती पत्रकार के घर में घुसी थी. वहीं पीटीआई नेता मुराद सईद ने पत्रकार की देर रात गिरफ़्तारी और पुलिसिया कार्रवाई की आलोचना की. रेगुलेटरी अथॉरिटी का आरोप है कि चैनल पर “झूठ, नफरती और राष्ट्र विरोधी” कंटेंट चलाई जा रही थी। समाचार एजंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया डाउन के हवाले से बताया है कि चैनल पर चलाए गए, “कंटेंट पूरी तरह झूठ पर आधारित थे और चैनल पर विद्रोही समूह को सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ उक़सावे वाले केंटेंट प्रसारित किए गए जिससे देश की सुरक्षा ख़तरे में आ सकती है. अथॉरिटी ने नोटिस में उस पत्रकार पर पक्षपात का भी आरोप लगाया है, जिसे पुलिस ने देर रात गिरफ़्तार किया है. वहीं अथॉरिटी ने आज, 10 अगस्त को चैनल के सीईओ को रेगुलेटरी अथॉरिटी के सामने पेश होने को भी कहा है. दरअसल, यह पूरा मामला चैनल के उस कार्यक्रम से जुड़ा है जिसमें यह बताया गया था पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज, जो अब सत्ता में है – ने किस तरह इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई सरकार को बदनाम करने के लिए एक रणनीतिक मीडिया सेल स्थापित किए। रिपोर्ट में डाउन के हवाले से बताया गया है कि अथॉरिटी ने पीटीआई नेता शहबाज़ गिल ने “गंभीर रूप से नफरकी और राष्ट्रविरोधी” बयान दिए थे उन्होंने “सुरक्षा बलों को रिवोल्ट के लिए उक़साने का काम किया।

s