क्यूबा में बड़ा हादसा, तेल टैंक पर आकाशीय बिजली गिरने से लगी भीषण आग, 80 लोग जख्मी, 17 दमकलकर्मी लापता BY utrun / August 10, 2022 कैरिबियाई सागर में स्थित द्वीपीय देश क्यूबा में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां कच्चे तेल के भंडारण टैंक पर आकाशीय बिजली गिरने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में 80 लोग घायल हो गए, जबकि 17 लापता बतााए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्यूबा के मतन्जास शहर में स्थित कच्चे तेल के भंडारण टैंक पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसके बाद वहां भीषण आग लग गई थी। तेल टैंक में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें काफी दूरी से दिखाई पड़ रही थी। आग एक टैंक से होते हुए अन्य टैंकों में भी फैलती गई। इस हादसे के बारे में क्यूबा के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में लगभग 80 लोग घायल हुए जबकि 17 दमकलकर्मी लापता हैं। ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि अग्निशमनकर्मी और अन्य विशेषज्ञ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। क्यूबा की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने इस भीषण आगजनी का कारण आकाशीय बिजली को बताया। एजेंसी के अनुसार एक टैंक पर वज्रपात से आग लगी जो बाद में दूसरे टैंक तक फैल गई। मतन्जास की प्रांतीय सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायलों की संख्या 80 तक पहुंच गई है, जबकि 17 लोग लापता हैं। हादसे में लापता हुए सभी लोग अग्निशमन विभाग के कर्मी बताए जा रहे हैं। जो आग पर काबू पाने की कोशिश के दौरान लापता हुए।

s