मुस्लिम देश यूएई में बन रहे भव्‍य मंदिर को लेकर 'महाभारत', कट्टरपंथी नाराज BY utrun / August 09, 2022 संयुक्‍त अरब अमीरात के दुबई शहर में बन रहे भव्‍य हिंदू मंदिर पर सोशल मीडिया में 'महाभारत' शुरू हो गई है। दुबई के इस आलीशान मंदिर में 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों को रखा जाएगा। इस मंदिर का 4 अक्‍टूबर को शानदार तरीके से अनावरण किया जाएगा। मुस्लिम देश यूएई में हिंदू मंदिर बनने की खबर सोशल मीडिया में आने के बाद घमासान मच गया है और कट्टरपंथी इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। वहीं हिंदू समुदाय के लोग यूएई के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। खलीज टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक दशहरा के दिन 5 अक्‍टूबर को इस मंदिर को दुनिया के लिए खोल दिया जाएगा। सिंधु गुरु दरबार मंदिर के एक ट्रस्‍टी राजू श्राफ ने इसकी पुष्टि की है। इस मंदिर को दुबई के जेबेल अली इलाके में बनाया जा रहा है। इसी इलाके में एक सिख गुरुद्वारा और कई चर्च भी मौजूद हैं। इस मंदिर के अनावरण के दौरान यूएई सरकार के अधिकारी और विशिष्‍ट अतिथि मौजूद रहेंगे। इस मंदिर में शादी, हवन और अन्‍य निजी कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे।

s