क्या आप भी सिर की खुजली से हैं परेशान ? तो इन घरेलू उपायों से मिल सकती है निजात BY utrun / August 06, 2022 आज के समय में कई लोग सिर की खुजली की समस्या से परेशान रहते हैं। सिर में खुजली होने की वजह डैंड्रफ, गंदगी, हेयर डाई, फंगल इंफेक्शन, जूं, तनाव और सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस भी हो सकता है। वहीं कई बार शैंपू के बाद भी बाल अच्छे से साफ नहीं हो पाता है और सिर में गंदगी बनी रहती है। इससे भी सिर में अधिक खुजली होती है। लगतातार सिर में खुजली होने की वजह से व्यक्ति चिड़चिड़ा हो जाता है। लेकिन कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में जो सिर की खुजली को दूर करने में मदद करते हैं। सिर की खुजली से राहत पाने के घरेलू उपाय 1. दही : सिर की खुजली को दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि सिर में दही लगाने से खुजली से राहत मिलती है। इसलिए आप दही से सिर की स्कैल्प का मालिश करें। ऐसा सप्ताह में 3 से 4 बार करें। ऐसा करने से सिर की खुजली से राहत मिलती है। साथ ही बाल चमकदार और मुलायम होते है। 2. नींबू : सिर की खुजली को दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि नींबू में सिट्रि‍क एसिड मौजूद होता है, जो सिर की स्किन की सफाई करता है और खुजली को दूर करने में मदद करता है। 3. नारियल का तेल और कपूर : सिर की खुजली को दूर करने के लिए नारियल के तेल और कपूर का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि नारियल का तेल इंफेक्शन से राहत दिलाने में मदद करता है। इसलिए आप नारियल के तेल में कुछ मात्रा में कपूर मिलाकर सिर में कुछ देर तक मसाज करें। ऐसा करने से सिर की खुजली से राहत मिलती है। 4. प्याज का रस : सिर की खुजली को दूर करने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि प्याज का रस स्कैल्प की खुजली में मदद करता है। इसलिए आप प्याज का रस निकाल कर कॉटन की मदद से सिर की स्किन पर लगाएं और इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसके बाद सिर को अच्छी तरह से धो लें।---(इसमें सुझाए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें)

s