भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से लगाया डायबिटीज जागरूकता कैंप BY utrun / August 06, 2022 लुधियाना/यूटूर्न/6 अगस्त। भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा लिंगा धाम, हैबोवाल में डायबिटीज जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डायटिशियन डॉ. दिव्या जैन ने शुगर के मरीजों को स्वस्थ रहने के लिए प्राकृतिक जड़ी बूटियों के प्रयोग को लेकर जागरुक किया। साथ ही शुगर के इलाज के लिए गुड़मार पौधे का पाउडर की डोज के बारे में बताया। इस दौरान गुड़मार के पत्तों से बने पाउडर के डिब्बे और गुड़मार के प्लांट फ्री वितरण किए गए। यह कार्यक्रम उद्योगपति अश्वनी जैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति व लिंगा परिवार सोसाइटी विपन एवं रेनू जैन, भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन की खास मौजूदगी रही। इस मौके पर डॉ.दिव्या जैन को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए समाजसेवा अवार्ड से भी नवाजा गया। विशेष अतिथि आयुर्वेद आचार्य डा. मनोज प्रीत रहे। मंच संचालन डा.बबीता जैन ने किया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर रेणु जैन, सविता जैन, सलोनी, डा. हिमानी, अलका, अशोक शर्मा, वीना शर्मा, आकर्षित जैन, हर्ष बत्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।

s