सोना, हीरा, मोती...350 साल पुराने डूबे जहाज से मिला है स्‍पेन के राजा का अनमोल खजाना BY utrun / August 04, 2022 अक्‍सर आपने किसी हॉलीवुड फिल्‍म में देखा होगा कि लोगों को किसी पुराने जहाज या फिर किसी पुराने घर से बेशकिमती खजाना मिल जाता है। लेकिन स्‍पेन में फिल्‍मी लगने वाली कहानी हकीकत में बदल गई है। यहां पर खोजकर्ताओं की एक टीम उस समय हैरान रह गई जब एक पुराने, टूटे-फूटे जहाज में कीमती खजाना मिल गया। ये खजाना बहुत साल पुराना था लेकिन इसकी कीमती इतनी बताई जा रही है कि ये किसी इंसान तो क्‍या किसी छोटे से देश की किस्‍मत बदल सकता है। रिसर्चर्स की टीम को एक डूबी हुई स्‍पेनिश शिप में 350 साल पुराना खजाना मिला है जो समुद्री यात्राओं पर निकले राजाओं का करार दिया जा रहा है। इस खजाने में पुराने सिक्‍के, कीमती पत्‍थर और रत्‍न हैं, जिनकी कीमत लाखों डॉलर में है। स्‍पेन के जहाज द नुएस्ट्रा सेनोरा डे लास माराविलासी जहाज पर ये खजाना मिला है। इस जहाज का अंग्रेजी अनुवाद है-अवर लेडी ऑफ वंडर्स और जब जब नाम में ही चमत्‍कार लगा हो तो फिर असलियत तो वैसी ही होगी। ये जहाज सन् 1656 में उस समय डूब गया था, जब ये एक नाव से टकरा गया था। इसके बाद जहाज मूंगे की एक दीवार से जा टकराया और बहामास के करीब डूब गया। रिसर्चर्स के मुताबिक ये जहाज जो खजाना लेकर जा रहा था, वो दरअसल किंग फिलिप चतुर्थ के लिए रिजर्व टैक्‍स के तौर पर था।

s