हेरोइन लाते ड्रोन की पुलिस को लगी भनक
तो बदली लोकेशन, स्कूल में गिरा दी खेप
 
 
BY utrun / July 28, 2022
अमृतसर/यूटर्न/28 जुलाई। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने यहां ड्रोन के जरिए ड्रग्स भेजने का नापाक धंधा बदस्तूर जारी है। बुधवार रात भी तस्करों ने हेरोइन की खेप को ड्रोन के जरिए पंजाब की सरहद में भेजा, लेकिन इसकी भनक पुलिस को लगी तो शातिर तस्करों ने ड्रोन की लोकेशन बदल दी।
जानकारी के मुताबिक तस्करोंं ने हेरोइन की खेप को एक स्कूल में गिरा दिया। पुलिस ने सर्च के बाद इस खेप को जब्त कर लिया है। अमृतसर रूरल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र अटारी के नेष्टा अटारी स्थित डीएवी स्कूल के कैंपस से पांच किलो हेरोइन बरामद कर ली। इस हेरोइन को ड्रोन के जरिए सीमा क्षेत्र में गिराया जाना था, लेकिन पुलिस को इस बारे में पहले से जानकारी मिल गई थी। 
बताते हैं कि पुलिस ने ड्रोन का पीछा करना शुरू किया तो उसने लोकेशन बदल ली। ड्रोन ने खेप को स्कूल में गिरा दिया। ड्रोन के लोकेशन बदलने के चलते खेप को कोई उठाने नहीं आया और पुलिस ने सर्च के दौरान इसे जब्त कर लिया। अमृतसर रूरल पुलिस ने सीमा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और हेरोइन की खेप बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन इसको लेकर थाना घरिंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

s