मिलेगी राहत : लुधियाना में 4 अगस्त तकतैयार हो जाएंगे नौ आम आदमी क्लीनिक,मान सरकार के मंत्री लाल चंदकटारूचक्क ने लिया जायजा
-------
सीएम स्वतंत्रता दिवस पर करेंगे उद्घाटन
BY utrun / July 27, 2022
सेहत सुविधा के मामले में महानगर और सुविधा संपन्न होने वाला है। अगले महीने 4 अगस्त तक लुधियाना में 9 आम आदमी क्लीनिक तैयार हो जाएंगे। लोक निर्माण विभाग इन क्लीनिकों की इमारतों का सिविल वर्क पूरा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग को सौंगेगा। डॉक्टरों, फार्मासिस्ट और दो सहायकों की नियुक्ति भी अंतिम चरण में है। इसके अलावा आने वाले दिनों में फर्नीचर और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भी खरीदारी की जाएगी।
सूबे के फूड सप्लाई, उपभोक्ता मामले और जंगलात महकमे के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने इन क्लीनिक की तैयारियों का जायजा लिया। बाद में उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को उनके घर पर मुफ्त बढ़िया स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ये क्लीनिक बनाए जा रहे हैं। 
जिले में बन रहे क्लीनिक : उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक किदवई नगर के पास सूफी चौक, नगर निगम कार्यालय मेट्रो रोड, चांद सिनेमा नगर निगम कार्यालय के पास, बी.एस.यू.पी. फ्लैट से ढंडारी कलां, जी.के. एन्क्लेव केहर सिंह कॉलोनी (खन्ना), म्युनिस्पल कमेटी बस स्टैंड (रायकोट) ट्रांसपोर्ट नगर, पीएसपीसीएल, कार्यालय भवन फोकल प्वाइंट और पुराना अस्पताल रायकोट रोड, जगराओं में तैयार किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 15 अगस्त को जिले के इन 9 आम आदमी क्लीनिकों को लोगों को सौंपेंगे। उन्होंने अधिकारियों से समय पर औपचारिकताएं पूरी करने को भी कहा।

s