मोहनदेई ओसवाल अस्पताल ने नई अत्याधुनिक तकनीक ईबीयूएस और ईयूएस की शुरुआत की 

BY utrun / June 25, 2022
लुधियाना, 25 जून :  मोहनदेई ओसवाल अस्पताल ने नई अत्याधुनिक तकनीक “एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड (ईयूएस) और एंडोब्रोनचियल अल्ट्रासाउंड (ईबीयूएस)) लॉन्च की है। नई मशीन का उद्घाटन  लुधियाना की उपायुक्त सुरभि मलिक ने किया। 
 
इस अवसर पर मोहनदई ओसवाल अस्पताल के चेयरमैन जवाहर लाल ओसवाल सम्मानित अतिथि थे। 
 
इस अवसर पर बताया गया कि अस्पताल गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे बड़ी संख्या में रोगियों को सटीक और शीघ्र परिणाम प्राप्त होते हैं। इस उद्देश्य को सम्मुख रखते हुए अस्पताल में नई अत्याधुनिक तकनीक से लैस मशीनों को लांच किया है जिस से रोगी बहुत अधिक लाभान्वित होंगे।  
 
अपने संबोधन में सुरभि मलिक, उपयुक्त, लुधियाना ने अस्पताल की टीम को बधाई दी और कहा कि मेडिकल टेक्नोलॉजी में इस तरह की प्रगति से रोगियों में बीमारियों के शुरुआती चरण का निदान और बेहतर इलाज में मदद मिलेगी। 
 
अस्पताल के चेयरमैन जवाहरलाल ओसवाल ने कहा कि नई विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी ईबीयूएस और ईयूएस लॉन्च करने में आज उन्हें बेहद की प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि नई तकनीक के सहयोग से लुधियाना और उसके आसपास के लोगों को सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सहायता मिलेगी।  
 
ओसवाल ने आगे कहा कि नई तकनीक से रोगियों को भी सुखद अनुभव महसूस होगा और सटीक एवं बिना देरी के परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अस्पताल में प्रत्येक रोगी का इलाज नैतिक मूल्यों को सम्मुख रखते हुए मानवीय स्पर्श के साथ किया जाता है।
 
इस अवसर पर संदीप जैन, ऋषभ ओसवाल, दिनेश गोगना, योगेंद्र अवधिया, डॉ मुर्तुजा हबीब, डॉ एच एस बिंद्रा, डॉ प्रदीप कपूर, डॉ कार्तिक गोयल, डॉ विकास सीकरी, डॉ गुरसिमरन कौर , सीए संजीव जैन (आडिटर), राकेश जैन और अन्य सभी वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।

s