राजस्थान के अलवर में स्तिथ नीमराना फोर्ट BY utrun / July 10, 2024 राजस्थान के अलवर में स्तिथ नीमराना फोर्ट सबसे पुराने किलों में से एक है। बता दें इसे पृथ्वीराज चौहान के वंश द्वारा निर्मित किया गया था। नीमराना किला छह एकड़ और 12 स्तरों में फैला है। वहीं इस महल में 76 कमरे है। आपको बता दें अब इसे होटल में तबदील कर दिया गया है। नीमराना किला लगभग 500 साल से अधिक पुराना है और अरावली पहाड़ियों पर स्थित है। यह पर्यटकों को सबसे मजेदार सूर्यास्त देखने का मजा देता है। चूंकि नीमराना हरियाली के बीच बसा है, इसलिए यहां का मौसम साल भर सुहाना रहता है। यह जगह मॉनसून के दौरान सुकून देने वाला होता है। साथ ही यहां सर्दियों का मौसम भी मजेदार होता है। लेकिन, अगर एक खास समय की बात करें तो मार्च से जुलाई के बीच यहां यात्रा करना अच्छा माना जाता है।

s