अवैध सबंधों में रोडा बने पति की पत्नी ने प्रेमी संग मिल की हत्या
(चंडीगढ/यूटर्न 19 अप्रैल): अवैध सबंधों में इंसान किस कदर गिर सकता है व रिशों को किस तरह मिटा सकता है,इसका परिणाम तब देखने को मिला जब मुक्तसर में एक पत्नी ने अपने अवैध सबंधों में रोडा बन रहे पति की प्रेमी संग मिल हत्या कर डाली,इतना ही नही शातिर औरत ने पहले पति को कोई नशीली वसतु खिलाई व हत्या के बाद एक इंजैक्षन भी उसके पास रख दिया तांकि यह लगे कि ओवरडोज नशे के कारण उसकी मौत हुई है। लेकिन उसकी करतूत का पता तब चला जब पुलिस को पता चला कि दम घुटने से व्यकित की मौत हुई है,फिर क्या था पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्हिोने सारा राज उगल दिया। दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। महिला की पहचान कुलदीप कौर और प्रेमी की पहचान जगमीत सिंह निवासी ढिंपावाली (फाजिल्का) के रूप में हुई। जगमीत सिंह की महिला के पति जसकौर सिंह से 2 माह पहले ही दोस्ती हुई थी। इस बीच कुलदीप कौर और जगमीत सिंह के बीच अवैध संबंध बने। कुलदीप कौर पर पहले भी दिसंबर 2023 में एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। एसएसपी भागीरथ मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 17 अप्रैल को जसकौर सिंह उर्फ सोनी निवासी आलमवाला का शव मिला था। जिस पर पुलिस द्वारा मृतक की बहन किरनदीप उर्फ किरन निवासी फिडे कलां (कोटकपूरा) के बयान पर 174 की कार्रवाई की गई थी, लेकिन बाद में बहन ने दोबारा बयान दिया कि उसके भाई की उसकी ही पत्नी ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की। बहन के बयान के बाद पुलिस ने कुलदीप कौर और जगमीत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत थाना कबरवाला में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद दोनों को गिरफतार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि कुलदीप कौर के जगमीत सिंह के साथ अवैध संबंध थे। जिस पर वह जसकौर को अपने रास्ते में रूकावट समझते थे। एसएसपी ने बताया कि हत्या करने बाद किसी को संदेह न हो, इसके लिए मृतक को उलटा लेटाकर उसके पास इंजेक्शन रख दिया, ताकि सभी को ऐसा लगे कि उसकी नशे से मौत हुई है। मृतक का मुंह दबाने से कान से खून भी निकला था, जिसके चलते आरोपियों ने उसके कपड़े बदलकर नहर में फेंक दिए थे। पुलिस ने इन कपड़ों को भी बरामद कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने कत्ल की घटना को 24 घंटे में सुलझा लिया है।