एसएसओसी मोहाली ने हिन्दु नेता के दो हत्यारे काबू किये, दो पिस्तौल 16 कारतूस बरामद
 
BY utrun / April 16, 2024
(पंजाब/यूटर्न 16 अप्रैल): हाल ही में पंजाब के रोपड जिले में रोपड़ में हिंदू नेता विकास बग्गा हत्याकांड में मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने रोपड़ पुलिस के साथ मिलकर एक आपरेशन के दौरान 2 आरोपियों को गिरफतार कर उनसे दो पिस्तौल 8 16 जिंदा कारतूस बरामद किये है। आरोपियों की पहचान मनदीप कुमार उर्फ मंगी और सुरेंद्र कुमार और रिक्का के रूप में हुई है। घटना में शामिल टीवीएस जूपिटर स्कूटी को बरामद की है। पुलिस को प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि यह लोग विदेशी आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा है। जो कि पुर्तगाल और अन्य जगह से संचालित हो रहा था। यह दोनों आरोपी इन विदेशी आतंकी मास्टरमाइंडों के लिए काम करते हैं। इसके बदले में इन्हें पैसा मिलता है। इसकी जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी है। पुलिस टीमें इनका आपराधिक रिर्काड खंगाल रही है तांकि पता लगाया जा सके कि इन लोगों ने और कितनी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है और कौन सा गरूप इनका संरक्षण करता था और इनको हथियार मुहैया करवा कर हिन्दु नेताओं को अपना निशाना बनाता है।

s