वकील के केबिन में महिला से दुशकर्म,मूंह बोले भाई ने मिलवाया था आरोपी फाईनांसर से
(लुधियाना/यूटर्न 16 अप्रैल): बेटी की शिक्षा के लिये पैसे मांगने गई एक महिला के साथ वकील के केबिन में दुशकर्म किये जाने की घटना हुई है। जिस व्यकित ने महिला को दुशकर्म का शिकार बनाया वह फाईनांसर है और महिला के मूंह बोले भाई ने ही महिला को उस फाईनांसर से मिलवाया था। वहीं महिला के पति की मौत हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान परमिंदरपाल सिंह गरेवाल निवासी गांव बरसाल के रूप में हुई है। बताया जाता है कि आरोपी ने शराब के नशे में महिला के साथ रेप किया। आरोपी ने महिला को उसकी बेटी की पढ़ाई के लिए दिए जाने वाले लोन की फाइल भरने के लिए ही मोगा से जगराओं बुलाया था। लेकिन नशे में धुत होकर महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे वापस भगा दिया।
भाई सुखबीर ने की थी फाइनेंसर से बात
30 मार्च की घटना के बाद महिला ने 02 अप्रैल को पुलिस में शिकायत सौंपी। इस मामले में जांच दौरान आरोपी फाइनांसर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। महिला ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह जगराओं में सुखबीर सिंह नाम के व्यक्ति को जानती थी। जो कि उसका मुंह बोला भाई बना हुआ था। महिला ने बताया कि उसकी 13 साल की बेटी है जोकि अभी 5वीं कक्षा में पास हुई थी उसको आगे पढऩे के लिये उसके स्कूल के दाखिले के लिये उसे पैसो की जरूरत थी। इस सबंधी उसने अपने मुंह बोले भाई से किसी से ब्याज पर पैसे दिलाने को कहा था उसके भाई सुखबीर ने बताया कि उसकी फाइनेंसर से पूरी बात हो गई है। वह पैसे ब्याज पर दे देगा। जिसके चलते वह 30 मार्च को देर शाम को मोगा से जगराओं आ गई। इस दौरान जब फाइनेंसर को फोन किया। तो उसने कहा कि वह कोर्ट परिसर में एडवोकेट के कैबिन में आ जाए। जब वह कैबिन में पहुंची तो उसे बिठा कर वेट करने को कहा गया। इसी दौरान सुखबीर को फोन आ गया और एडवोकेट आरोपी फाइनेंसर को यह कह कर चला गया कि वह घर जा रहा है। वह जाते समय कैबिन बंद कर जाना। एडवोकेट के जाने के बाद शराब के नशे में आरोपी फाइनेंसर ने उसको अंदर बुला कर कैबिन की कुंडी लगा ली। जिसके बाद उसके जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। जब उसने शोर मचाया तो कैबिन बद होने के कारण उसका शोर कैबिन में गूजता रहा। आरोपी ने उसका रेप करने के बाद छोड़ा। इस सबंधी बात करते हुए एसआई किरनदीप कौर ने बताया कि महिला की शिकायत की जांच के बाद आरोपी फाइनेंसर परविंदर सिंह निवासी बरसाल पर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी परविंदर सिंह को गिरफतार कर लिया गया है।