जौहर परिवार की ओर से महारानी के नवरात्रों के उपलक्षय में माता की भव्य चौकी का किया गया आयोजन
लुधियाना जौहर परिवार की तरफ से माता की भव्य चौकी का आयोजन कुलदीप नगर बस्ती मनी सिंह में किया गया ! जिसमें माता के भजनों का गुणगान बॉलीवुड गायक भाविक जग्गी और टी-सीरीज गायक कुमार संजीव द्वारा किया गया ! इस मौके बॉलीवुड गायक भाविक जग्गी द्वारा माता रानी का भजन हाथ सर तो ना चक्की दतिये जिनने चिर साह चलदे सानू चरना च रखी दातिये और कुमार संजीव ने भजन मां की धुन में रहता हूं जय मां जय मां कहता हूं गाकर सभी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया !इस चौकी का शुभारंभ जौहर परिवार द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया ! इस चौकी में जौहर परिवार , मेहन परिवार,जग्गी परिवार,मल्होत्रा परिवार,सचदेवा परिवार,छाबड़ा परिवार,मैनी परिवार,नागपाल परिवार और कपूर परिवार ने सहयोग दिया ! इस चौकी में विशेष रूप से पधारे श्री राम शरणम् कृपा धाम से मोना दीदी , महारानी झांसी रोड से अश्विनी बेदी जी,पंडित अजय वशिष्ठ और विश्व विख्यात पंडित विजय शर्मा ने प्रणव जौहर को पहुंचकर उनके जन्मदिन पर अपना आशीर्वाद दिया ! इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर भाजपा नेत्री राशि अगरवाल,आम आदमी पार्टी से बिंदिया मदान,गोल्डी गंभीर,सीमा बत्रा,रिंपी वर्मा,शीतल घई,रोमा ढांडा,सविता शर्मा , सिम्मी चोपड़ा पशान,कंचन जैरथ,गीता सूरी,दीपिका सूरी,सनातन धर्म सेवा परिवार से के के सूरी,संजय सूरी,राजू सेतिया,सतीश गर्ग,जॉनी महेंद्र,राकेश बजाज,अनुज मदान,अमन जैन,हनी बेदी,निशांत चोपड़ा,राजेश जैन बॉबी,आकाश मल्होत्रा,साहिल खुराना,दिनेश जैन चौधरी,शिल्पा मनीष कोछड़,सोनू सागर आदि ने उपस्थित होकर महारानी से आशीर्वाद प्राप्त किया !