पत्नी पर गलत कमैंट करने,पुलिस के सामने जलील किये जाने से दुखी व्यकित ने जहर निगला
(पंजाब/यूटर्न 14 अप्रैल): पत्नी पर गलत कमैंटबाजी से परेशान एक व्यकित ने पुलिस को शिकायत की तो उसे पुलिस के सामने जलील कर पीटने का प्रयास हुआ,बस इसी बात को लेकर व्यकित ने जहर निगल लिया और आपनी जान दे दी। यह घटना पटियाला की है। इस घटना के बाद सीनियर पुलिस अधिकारियों ने पुलिस स्टेशन मवी कलां के एसएचओ एसआई साहिब सिंह व केस को देख रहे एएसआई रणजीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने मरने वाले सतनाम सिंह की पत्नी हरप्रीत कौर का स्टेटमेंट लेकर कमेंटबाजी करने वाले हरी सिंह और उसके बेटे जरनैल सिंह के खिलाफ उसे मरने के लिये मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं परिवार ने शनिवार शाम को पुलिस स्टेशन के बाहर आरोपियों की गिरफतारी व लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ एकशन लेने की मांग करते हुए धरना भी दिया। बताया जाता है कि ककराला गांव निवासी सतनाम सिंह नाई की दुकान करता था, जबकि आरोपित जमींदार परिवार से है। आरोप है कि गांव के ही रहने वाले हरी सिंह और उसका बेटा जरनैल सिंह, सतनाम सिंह की पत्नी पर कमेंट करते थे। जिस वजह से आठ अप्रैल को हरी सिंह के साथ सतनाम सिंह का झगड़ा हो गया और आरोपियों ने सतनाम सिंह की पिटाई कर दी। सतनाम सिंह ने मवी कलां पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी तो पुलिस ने दोनों पक्षों को 11 अप्रैल को पुलिस स्टेशन में बुलाया। पुलिस स्टेशन के अंदर ही आरोपियों ने फिर से सतनाम सिंह की गाली गलौच करते हुए उसे जलील कर दिया और जान से मारने की धमकियां तक दी। पुलिस स्टेशन के अंदर ही अपने साथ हुई ऐसी हरकत से परेशान होकर सतनाम सिंह ने सल्फास निगल ली। देर शाम सतनाम सिंह के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया। पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिए जाने की खबर से हरकत में आए आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएचओ साहिब सिंह और एएसआई रणजीत सिंह को मामले में कार्रवाई न करने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है।