दुकान पर बैठे विहिप अध्यक्ष की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी
(पंजाब/यूटर्न 14 अप्रैल): दो अज्ञात युवकों ने तेंजधार हथियारों से विहिप(विश्व हिन्दु परिषद) के अध्यक्ष विकास प्रभाकर की तेजधार हथियारों से हत्या की,उस समय अध्यक्ष नंगल रेलवे रोड पर अपनी दुकान में बैठा था। अहम बात यह भी है कि इस मर्डर के बारे में आस पड़ोस के लोगों को कानों कान खबर नहीं हुई। लेकिन जब हत्या का पता चला तो सनसनी फैल गई। जिसके बाद सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस के दसते भी मौके पर पहुंच गये। हैरत की बात यह है कि आदर्श आचार संहिता लगी होने के बावजूद पुलिस जगह जगह तैनात है,उसके बावजूद हर रोज कहीं ना कही दो हत्याए हो रही है। बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम विहिप अध्यक्ष विकास प्रभाकर अपनी कंफेक्शनरी दुकानपर बैठे थे कि तभी वहां अज्ञात हमलावर आए और तेजधार हथियारों से हमला करके फरार हो गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पड़ोस की दुकान पर काम करने वाला एक कर्मचारी विकास की दुकान से कुछ सामान लेने गया तो उसने विकास को जखमी हालात में देखा और अपने मालिक को जा कर बताया। जिसके बाद पड़ोसी दुकानदार मनीष ने अन्य दुकानदारों के साथ मिलकर विकास को गंभीर हालात में सिविल अस्पताल पंहुचाया, यहां ड्यूटी पर तैनात डा. प्रत्यक्ष ने विकास को मृत घोषित कर दिया। वारदात से पूरे क्षेत्र में मातम का महौल बना हुआ है और पूरे परिवार को रो रोकर बुरा हाल है। उधर, इस वारदात की जानकारी मिलते ही डीएसपी अजय सिंह, थाना प्रभारी रजनीश चौधरी भी मौके पर पंहुचे और जांच पड़लात की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए। जिनमें बाइक सवार दो संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए हैं। डीएसपी अजय सिंह ने कहा कि बैसाखी के मौके पर इस तरह की वारदात होना बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है। आरोपियों को जल्द गिरफतार करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।