रेलवे अधिकारियों ने 566 यात्रियों से चैकिंग पर वसूले साढ़े 4 लाख, बिना टिकट सफर 

BY utrun / May 23, 2023
(कुलवंत सिंह)
लुधियाना,यूटर्न, 23 मई : पंजाब के फिरोजपुर रेलवे मंडल के अधिकारियों ने सोमवार को जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की। टीम ने एक ही दिन में 566 रेल यात्रियों को बिना टिकट के पकडक़र उनसे कुल 4,49,160 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं। मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुभम कुमार ने बताया कि यह चैकिंग कैंपेन फिरोजपुर मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय हांडा की अगुवाई में चलाया गया, जिसमें फिरोजपुर संजीव शर्मा सहित 18 टिकट चैकिंग स्टाफ, जवान शामिल थे। मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करना कानूनन जुर्म है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें। उन्होंने बताया कि इस तरह का स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान फिरोजपुर मंडल के स्टेशनों तथा ट्रेनों में लगातार जारी रहेगा। रेल अधिकारियों ने यात्रियों से बात करके उनको ऑन मोबाइल ऐप के बारे में बताया। उन्होंने यात्रियों से अपील कि कि वे स्टेशन को साफ-सुथरा बनाए रखने में रेलवे का सहयोग करें।

s