ग्रामीण हैल्थ केयर को बढ़ावा देने के मद्देनजर गंगा एक्रोवूल लगाया हैल्थ कैम्प , 260 मरीजों ने करवाया चैकअप। 
लिए 
BY utrun / April 22, 2023
लुधियाना 22 अप्रैल :  गंगा एक्रोवूल लिमिटेड ने सीएसआर के तहत ग्रामीण हैल्थ केयर को बढ़ावा देने के लिए डीएमसीएच की मदद से ग्राम बरमालीपुर तहसील पायल में हैल्थ कैम्प का आयोजन किया।  डॉक्टर बिशव मोहन के नेतृत्व में आयोजित कैम्प में हल्का पायलके एमएमए मनविंदर सिंह गियासपुरा मुख्य अतिथि स्वरूप शामिल हुए। डॉक्टरों की टीम ने शिविर में कुल 260 रोगियों (चिकित्सा, कार्डियोलॉजी, ऑर्थो, नेत्र, स्त्री रोग और त्वचा) की जांच की गई। इस दौरान बीएलएस शिक्षा, फिजियोथेरेपी, 18-20 प्रसवपूर्व महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल और 1000 से अधिक सैनिटरी पैड वितरित किए गए जबकि 200 से अधिक आरबीएस, 30 हेमोग्राम और 75 ईसीजी भी किए गए।   डॉ बिश्व मोहन ने बताया कि कैप दौरान इनमें से कुछ बीमारियाँ साइलेंट किलर थीं, जबकि विधायक  गियासपुरा  ने कहा हैल्थ समस्याओं के चलते वर्तमान समय में  40-50 वर्ष के लोगों की मृत्यु आम बात हो गई हैं। गंगा एक्रोवूल्स लिमिटेड के एमडी अमित थापर ने कहा की कम्पनी द्वारा गत वर्ष जरूरत मंदों के इलाज हेतु डीएमसीएच को ३३ लाख रु योगदान दिया गया है वही सीएसआर के तहत आसपास के लक्ष्य 26 गांवों रोग मुक्त करने का लक्ष्य रखती है जिसके तहत गांवों के लिए शिविर जारी रहेगा। 
 

s