विदेशी कंपनी की सिगरेट पर रहे है तो सावधान हो जायें,---- सब हैडिंग: केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्तालय की टीम ने छापा मार भारी मात्रा में रिकवरी की BY utrun / March 31, 2023 (कुलवंत सिंह) लुधियाना,यूटर्न 30 मार्च : सिगरेट पीने चाहवान अब सुचेत हो जाये अगर देसी सिगरेट की बजाये आप विदेशी सिगरेट कि किसी पब,होटल व कहीं और पी रहे है तो सावधान रहे कि वह विदेशी सिगरेट नकली भी हो सकती है। जिसका पूरा नैटवर्क देश में फेला हुआ है,जिसके तार पंजाब से भी जुडने वाले है। नकली सिगरेट की पोल खोल उस समय हुई जब फरीदाबाद में केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्तालय की टीम ने डबुआ-पाली रोड पर खेतों में चल रही सिगरेट कंपनी पर छापा मारा। यहां भारी संखया में विदेशी कंपनियों के नाम से बनाई जा रही नकली सिगरेट की खेप बरामद की गई। सामने आया कि यहां से सिगरेट बनाकर दिल्ली और एनसीआर के पब, बार और होटलों में माल सप्लाई किया जा रहा था। फिलहाल कंपनी मालिक फरार है। टीम ने कंपनी को सील कर 21 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राथमिक जांच में स्वास्थ्य व खाद्य सुरक्षा विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। सीजीएसटी आयुक्तालय फरीदाबाद की ब्रांच को सूचना मिली कि डबुआ-पाली रोड पर खेत में स्थित एक कंपनी में नकली ब्रैंडेड सिगरेट बनाई जाती है। सूचना लीक होने के डर के कारण उच्च अधिकारियों ने एक-एक सभी अधिकारियों को कार्यालय बुलाया और सभी को साथ चलने के लिए कहा। देर रात अधिकारी अपनी-अपनी गाडिय़ों से डबुआ-पाली रोड स्थित कंपनी पहुंचे। टीम को देखकर कंपनी के गार्ड ने गेट बंद कर दिया। मशक्कत के बाद अधिकारी गेट खुलवा सके। अंदर बड़ी संखया में मशीनों पर विदेशी कंपनियों की सिगरेट तैयार की जा रही थी। कंपनी दिन में देसी ब्रांड और रात में 10 विदेशी ब्रैंड के नाम से नकली सिगरेट तैयार करती थी। इन्हें तैयार करने का कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं मिला है। छापे के डर से कंपनी के लोग रात के समय स्टॉक को सप्लाई के लिए निकालते थे। बेहतरीब ढंग से सिगरेट तैयार कर रही कंपनी में तंबाकू ज़मीन पर खुले में पड़ा मिला। विभागीय सूत्रों का कहना है कि कंपनी अफसरों की मिलीभगत के चलते यह धंधा कर रही थी। शहर के नेता, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से यह कंपनी चल रही थी। यहीं वजह है कि अधिकारी कंपनी में जांच के लिए नहीं जाते थे। पूरे रैकेट का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है। जबकि दूसरी और सूत्र बताते है कि उद्योगिक नगरी लुधियाना में भी इस प्रकार कागौरखधंधा जारी है,जिस सबंधी जानकारी सबंधित विभागों को मिल चुकी है व आने वाले दिनों में पूरे पंजाब में इस गौरखधंधे ा भंडाफोड करने के लिये अधिकारी मीटिंगे भी कर रहे है तांकि सूचना पहले से कहीं लीक ना हो जाये। ---------------

s