सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर भारी इकट्ठ, पिता बोले --- सिद्धू अगर किसी MLA या मंत्री के घर जन्म लेता तो मरता न, उसकी गलती थी किसान का बेटा होना BY utrun / March 20, 2023 मानसा/यूटर्न/19 मार्च। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 19 मार्च को मानसा की नई आनाज मंडी में पहली बरसी मनाई गई। इस दौरान 10 हजार से ज्यादा फैंस बरसी समागम में शामिल हुए। इस दौरान सिद्धू के फैंस द्वारा एक नया बुत तैयार किया। जिसे समागम में लाया गया। माता पिता द्वारा बुत को गले लगकर रोए। वहीं सिद्धू के बचपन से लेकर मौत तक की जीवनी के बैनर बनाकर भी लगाए गए। वहीं सिद्धू की गोलियों से छलनी थार गाड़ी व ट्रैक्टर 5911 भी वहां लाया गया। समागम में पिता बलकौर सिंह सिद्धू जमकर सरकारों के खिलाफ भड़के। इस दौरान पिता ने कहा कि उनके बेटे मूसेवाले ने एक 5-7 किले के आम व्यक्ति के घर जन्म लिया था। यहीं अगर वे किसी विधायक या मंत्री के घर जन्म लेता तो मरना नहीं था। उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, इसी की सजा मेरे बेटे को मिली है। वहीं पिता ने कहा कि 2020 में मूसेवाले ने दिड़बा शो लगाया। तब उस पर पहला पर्चा बिना किसी कारण के लगाया। तब पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह के ओएसडी जगदीप सिद्धू ने उनके दोस्त को फोन कर कहा कि शलारू(सिद्धू मूसेवाला) पंजाबी सिंगर जिसे उस्ताद कहते हैं, उससे माफी मांग ले। उसके लिए अच्छा होगा। ज्योति व कवर दो दोस्तों ने खाया करोड़ों रुपया बलकौर सिंह बोले के बेटे सिद्धू के दो दोस्त ज्योति व कवर थे। सिद्धू जब हिट हुआ तो ज्योति ने उससे एक करोड़ रुपए की ठगी मार ली। जबकि कवर ने विदेशों में लगे कई शो के पैसे खुद ही रखकर ठगी मारी। जिसके बाद परेशान होकर बेटे ने अपना लैबल बनाकर गीत लांच किए थे। मैंने फौजी रहकर अपने शरीर गंवाया, मैं देश भक्ति या लॉरेंस समागम में पहली बार बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार मुर्दाबाद का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर खुद सिद्धू की मौत की जिम्मेवारी ले रहा है और पुलिस उसके सामने घुटने टेक रही है। उन्होंने कहा मैंने चाइना बार्डर पर -30 डिग्री में ड्यूटी करके देश के लिए सेवा की है। मैंने अपना शरीर गंवाया। अब केंद्रीय मंत्री अमित शाह बताए के देश भक्ति मैं हूं या लॉरेंस है। आप ने पंजाब को दिल्ली के पास रखा गिरवी बलकौर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब को दिल्ली के पास गिरवी रख दिया है। प्रदेश का कोई मंत्री या मुख्यमंत्री में इतनी पावर नहीं है कि खुलकर फैसला ले सके। आज भी जो अमृतपाल पर कार्रवाई कर रहे है ये भी गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हिम्मत दी गई है तब जाकर कही मुख्यमंत्री मान इस कार्रवाई करने के लिए हिम्मत जुटा पाए। अमृतपाल पर कार्रवाई ड्रामा, रोकी फैंस की बसें बलकौर सिंह ने कहा कि अमृतपाल पर पंजाब पुलिस किसी अन्य दिन भी कार्रवाई कर सकती थी। लेकिन सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर लोग कम गिनती में पहुंचे, इस कारण सरकार ने ये घटिया हरकत की है। सरकार लोगों के सामने पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है। लॉरेंस के इंटरव्यू से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई करवाई जा रही है। बलकौर सिंह ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस की जेलों में ब्रांचें चल रही है। बदमाश जेलों में एकत्र होते है और जो कारोबारी है उनसे फिरौतियां मांगनी शुरू कर देते है। पिता ने कहा कि सिद्धू की बरसी में आने वाले फैंस को पुलिस ने अलग अलग जगह रोक दिया। तांकि भीड़ कम रहे। जिस पर उन्होंने कहा कि सरकारें ऐसे उनकी आवाज नहीं दबा सकती। यदि सरकार व पुलिस ऐसे करेगी, तो उन्हें संघर्ष करना पड़ेगा। मूसेवाला ने गुंडों से बचने के लिए लड़े थे चुनाव बलकौर सिंह ने कहा कि कुछ लोग सिद्धू के दुश्मन बन गए थे क्योंकि सिद्धू ने खुद का चैनल बना लिया था। वह खुद ही गीत लिखता और खुद ही गाने लगा। इस कारण उसे परेशान करने लगे। इन गुंडों की टोली से बचने के लिए सिद्धू राजनीति में आया कि शायद इन गुंडों से बचाव हो जाए। सरकार के पत्रकार बलतेज पन्नू ने बेटे की सुरक्षा लीक की है वह आज भी खुला घूम रहा है। सरकार व अदालतों को गलत बोल रहा लॉरेंस सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर ने कहा कि आज भी हमारा देश गुलाम है। सरेआम जेल से लॉरेंस जैसे गैंगस्टर वीडियो काल करके सरेआम कह रहा है कि मैंने कत्ल करवाया है। सरकार उस पर कोई सख्ती नहीं कर रही। वहीं पिता बलकौर सिंह ने कहा कि लॉरेंस अपनी इंटरव्यू में बोल रहा कि अदालतें इंसाफ नहीं देती। इसी लिए वे अपना इंसाफ खुद लेते हैं। उन्होंने कहा कि वे जेल में बैठकर सरेआम सरकार व अदालतों के खिलाफ बोल रहा है। जबकि वहीं अदालतें फिर उन्हें क्यों बुलेट प्रूफ गाड़ियां व सिक्योरिटी देती है। इन पर एक्शन क्यों नहीं होता। लॉरेंस कर रहा सिद्धू की इमेज खराब गैंगस्टर लॉरेंस लगातार जेल से वीडियो काल पर इंटरव्यू दे रहा है। सिद्धू के बारे में कह रहा है कि उसने कत्ल करवाए है। चरण कौर ने कहा कि यदि उनके बेटे ने किसी का कत्ल करवाया है तो बेटे के बाद वह और उसके पति बलकौर सिंह दोनों सजा भुगतने को तैयार है अगर कोई साबित कर दे। सिद्धू स्वाभिमान से जीवन व्यतीत करके गया है। चरण कौर ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस ने गायक ज्योति, कंवर व अन्य जिन लोगों के नाम लिए है पुलिस प्रशासन क्यों नहीं कार्रवाई करता। ----

s