पूर्व MLA कुलदीप वैद पर विजिलेंस की रेड --- 9 प्रॉपर्टियों की होगी पैमाइश, IAS व MLA रहते बनाई जायदाद का रिकॉर्ड बना रही टीम, परिवार की प्रॉपर्टियों की भी होगी जांच BY utrun / March 14, 2023 लुधियाना/यूटर्न/13 मार्च। पंजाब सरकार की और से लगातार कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों व पूर्व विधायकों पर शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं अब लुधियाना के हलका गिल से विधायक रहे कुलदीप सिंह वैद के खिलाफ भी विजिलेंस ने जांच शुरु कर दी है। जिसके चलते सोमवार को विजिलेंस की टीम ने वैद की सराभा नगर ब्लॉक-आई में स्थित कोठी पर रेड की। रेड के लिए चंडीगढ़ से स्पेशल टेक्निकल विभाग की टीम पहुंची। इस दौरान चंडीगढ़ व लुधियाना विजिलेंस के करीब 30 अधिकारी व मुलाजिम मौजूद रहे। जिन्होंने वैद की कोठी, ऑफिस व लक्की रेस्त्रां पर सर्च की। यह सर्च कई घंटों तक चली। इसी दौरान कुलदीप वैद से भी पूछताछ की गई। टीम ने कुलदीप वैद से कई सवाल भी किए। वहीं कोठी से कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए है। बताया जा रहा है कि वैद की कोठी, ऑफिस व रेस्त्रां के अलावा भी कई जमीनें है, जिनकी जांच चल रही है। कोठी व एससीओ समेत 9 प्रॉपर्टियां रडार पर विजिलेंस को जांच के दौरान पता चला है कि कुलदीप वैद के पास कोठी के अलावा भी 9 जमीनें है। उनके पक्खोवाल रोड पर पड़ते एससीओ भी है। जिनकी विजिलेंस जांच कर रही है। इन सभी को मिलाकर करीब 9 प्रॉपर्टियां विजिलेंस की रडार पर है। जिनकी पैमाइश की जा रही है। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार ये जांच अगले कई दिन तक चलेगी। आईएएस रहते बनाई प्रॉपर्टी की भी होगी जांच विजिलेंस द्वारा पूर्व विधायक कुलदीप वैद की अकेले विधायक बनने के बाद बनाई प्रॉपर्टियों की जांच तो की ही जा रही है। इसके अलावा वे पहले आईएएस अधिकारी भी रह चुके है। उस दौरान उन्होंने क्या प्रॉपर्टी बनाई और वे पैसा कमा से आया। इसकी भी विजिलेंस जांच कर रही है। जिससे जाहिर है कि अब विजिलेंस की और से वैद पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है। परिवार की जायदादों का भी खंगाली रिकॉर्ड वहीं विजिलेंस विभाग की और से जहां कुलदीप वैद की प्रॉपर्टियों की पैमाइश की जा रही है। वहीं टीम ने उनकी पत्नी, बेटा, बेटी व परिवार के अन्य मेंबरों की जायदादों का भी रिकॉर्ड खंगालना शुरु कर दिया है। तांकि अगर उसमें भी आय से अधिक संपत्ति की बात सामने आती है तो उसे भी केस के साथ जोड़ा जा सके। वहीं विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले संबंधी पहले से ही जांच चल रही थी। जांच को आगे बढ़ाते हुए ये रेड की गई है। बता दें कि वैद के पास इनोवा, फॉरच्यूनर, मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं। रोहब झाड़ने को घर बाहर लगा रखी आईएएस अधिकारी की नेम प्लेट वहीं कुलदीप सिंह वैद विधायक बनने से पहले आईएएस अधिकारी थे। उन्होंने अपने घर के बाहर बकायदा कुलदीप सिंह वैद आईएएस की नेम प्लेट भी लगा रखी है। जबकि वे आईएएस से रिटायर्ड होने के बाद पांच साल विधायक भी रहे। लेकिन अब विधायक पद से हटने के बाद भी उन्होंने नेम प्लेट नहीं हटाई। वहीं लोगों में चर्चा है कि रोहब झाड़ने के लिए ये नेम प्लेट लगा रखी है। हालांकि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा भी उन्हें इस बात पर कभी कुछ कहा नहीं जा सका है। विजिलेंस एसएसपी रविंदरपाल सिंह से सीधी बात सवाल - पूर्व विधायक कुलदीप वैद की कोठी पर रेड क्यों हुई? जवाब – उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की जांच को टीम पहुंची थी। सवाल –आय से अधिक संपत्ति का पता चल सका ? जवाब – उनकी 9 प्रॉपर्टियों की जांच जारी हैं। कुछ दिन बाद पूरी जानकारी पता चल सकेगी। सवाल – कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि पूर्व मंत्री आशू को बिना कुछ बरामदगी के जबरन पर्चा किया ? जवाब – घोटाले में उनकी मौजूदगी के बाद कार्रवाई हुई। कोर्ट ट्रायल पूरा होने पर सच सामने आ जाएगा। सवाल – आशू के करीबी मीनू मल्होत्रा की प्रॉपर्टियों पर कंस्ट्रक्शन जारी है। जबकि विजिलेंस उन्हें अवैध बता चुकी है? जवाब – इसके लिए डीसी लुधियाना को पत्र लिखकर भेजा गया था। उसके बारे में दोबारा लिखाकर निर्माण कार्य रोका जाएगा। सवाल – खुराक विभाग घोटाले में आरोपी आढ़ती की हाइवे जमीन में करोड़ों की हेरफेर मामला भी सामने आया है? जवाब – उस मामले की जांच चल रही है। जमीन के दस्तावेज की चैकिंग चल रही है। -----

s