आरएस मॉडल स्कूल में विधायक गोगी ने दी दबिश, सरकार की तरफ से बच्चों को दी जाने वाली दवाइयां कुड़े में फेंकी मिली नजर

BY utrun / February 26, 2023

लुधियाना/यूटर्न/25 फरवरी। विधायक गुरप्रीत गोगी ने शनिवार को शास्त्री नगर स्थित आरएस मॉडल स्कूल में रेड की। गोगी को शिकायत मिली थी कि स्कूल के कूड़ेदान में सरकारी दवा बड़े स्तर पर फेंकी हुई है। ये दवाएं पंजाब सरकार द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास के लिए मुहैया करवाई जाती हैं, लेकिन इस स्कूल ने दवाओं को कूड़ेदान में फेंक बच्चों की सेहत प्रति बड़ी लापरवाही दिखाई है। विधायक गोगी ने मौजूदा स्कूल डायरेक्टर एमएल कालड़ा से बातचीत की, लेकिन उन्होंने बताया कि उनका इस मामले में कोई लेना देना नहीं। इस संबंधी स्कूल प्रिंसिपल ही बता सकती हैं। गोगी ने कहा कि बच्चों के भविष्य और शारीरिक रूप से विकास करवाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा दवाएं स्कूलों में भेजी जाती हैं, लेकिन इस तरह से दवाओं को कूड़ेदान में फेंकना बड़ी लापरवाही है। विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की है। स्कूल की मान्यता रद्द करने की शिकायत भी दी है।

s