पंजाब के प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने टैक्स में मांगी राहत, सरकार न मानने पर इन्वेस्ट पंजाब समारोह के बाहर देगें धरना 

BY utrun / February 21, 2023
चंडीगढ़/यूटर्न/21 फरवरी। पंजाब मोटर यूनियन (पीएमयू) की और से एक मीटिंग की गई। जिसमें यूनियन के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान यूनियन के सदस्यों ने कहा कि उनकी और से पंजाब सरकार से टैक्स में राहत मांगी गई है। पीएमयू के सेक्रेटरी आरएस बाजवा ने कहा कि यदि सरकार द्वारा उनकी मांगे न मानी गई तो वे मोहाली में 23-24 फरवरी को होने वाली इन्वेस्ट पंजाब सम्मेलन में पहुंचेगें। उनकी और से सम्मेलन के बाहर शांतिमई ढंग से प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता भुखी मरने की राह पर है और सरकार दूसरे राज्यों से कारोबारी बुलाकर खुशहाल पंजाब के दावे कर रही है। उन्होंने कहा इन्वेस्ट पंजाब सम्मेलन के बाहर धरना देने पर वहां आने वाले लोगों को भी पंजाब सरकार की असल सच्चाई पता चल सकेगी।
खर्च चलाना हो रहा मुश्किल
मीटिंग के दौरान यूनियन के सदस्यों ने कहा कि पंजाब में डीजल सबसे महंगा है और फ्री सवारियों के चलते उनके लिए अपना खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे पंजाब में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को सरकार ने राहत नहीं दे तो वे आंदोलन की राह पर जाने के लिए मजबूर हो सकते हैं। इन्वेस्ट पंजाब समिट से पहले पंजाब मोटर यूनियन (पीएमयू) पंजाब में ऑडर्नरी बसेज श्रेणी के तहत लगभग 2000 बसें चलाती है, ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह किया है कि वे इस समय गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और सरकार उनको इस संकट से उबारें। बस ऑपरेटरों के बढ़ते घाटे को पीएमयू की अधिकार प्राप्त सब-कमेटी  के वरिष्ठ सदस्यों ने राज्य सरकार के साथ प्राइवेट बस इंडस्ट्री के मुद्दों को उठाने के लिए हरी झंडी दिखाई। पीएमयू के सदस्यों ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा, प्रति किलोमीटर पर सर्वाधिक करों का बोझ और बस किराए में करीब करीब जीरो बढ़ोतरी ने उनको काफी अधिक नुकसान पहुंचाया है और वे अब बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। 

s