डीएवी पब्लिक स्कूल में लिटरेचर कॉन्क्लेव पंजाब जोन एच का आयोजन

BY utrun / February 12, 2023

लुधियाना/यूटर्न/12 फरवरी। आर्य रतन पदमश्री अलंकृत माननीय डॉ पूनम सूरी अध्यक्ष डीएवीसीएमसी, नई दिल्ली के आशीर्वाद से डीएवी पब्लिक स्कूल पक्खोवाल रोड ने साहित्य  के प्रचार व प्रसार हेतु साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर डॉ. जेपी शूर निदेशक पीएस 1 और अध्यक्ष आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा पंजाब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं पदम भूषण अलंकृत, डॉ. एसएस जोहल विद्यालय के उपाध्यक्ष  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।  इस आयोजन को साहित्य के रत्नों और विपुल लेखकों द्वारा अलंकृत किया गया।  जिनमें रिटायर्ड आईएएस जंग बहादुर गोयल, कर्नल डॉ. डीएस ग्रेवाल, डॉ. वीरेंद्र के अलंकार, डॉ. फकीर चंद शुक्ला और डॉ. रुबीना शबनम शामिल थे। जिन्होंने  अपनी शैली, साहित्य और भाषायी ज्ञान के साथ छात्रों के साथ एक अंतर्दृष्टिपूर्ण बातचीत की। इस आयोजन में  प्रख्यात लेखकों की साहित्यिक कृतियों को झाँकियों व मॉडलों के रूप में विस्तृत रूप में प्रदर्शित किया गया। विभिन्न डीएवी स्कूलों के प्रधानाचार्यों  ने अपनी उपस्थिति और प्रवचनों से इस कार्यक्रम को और अधिक महत्त्वपूर्ण बनाया। स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. सतवंत कौर भुल्लर ने बताया कि 32 नवोदित लेखकों द्वारा प्रकाशित ब्री बुक्स को भी दर्शकों ने खूब सराहा।

s