डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, भाई रणधीर सिंह नगर, में नया  'स्काउट एवं गाइड यूनिट’ शुरू 

BY utrun / January 24, 2023
लुधियाना 24 जनवरी : डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, भाई रणधीर सिंह नगर युवाओं को शैक्षणिक कौशल, आत्मविश्वास, नैतिकता, नेतृत्व कौशल और नागरिकता कौशल विकसित करने में मददगार नए स्काउट एवं गाइड यूनिट की रजिस्ट्रेशन की शुरूात हुई   मंगलवार को  स्कूल प्रांगण में संपन्न एक कार्यक्रम में  प्रदेश आयोजनायुक्त सरदार ओंकार सिंह  ने  इस संबंधी सर्टिफिकेट प्रिंसिपल जे.के. सिद्धू को सौंपा  । इस अवसर पर उनके साथ भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ऑफ पंजाब के जिला आयोजनायुक्त सरदार गुरदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त   मनदीप सिंह,  जिला मुख्यालय प्रभारी जसपाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । स्कूल को शावक और बुलबुल, स्काउट और गाइड , रोवर और रेंजर्स – तीनों यूनिट्स शुरू करने के के लिए स्वीकृति मिली है । स्कूल के लगभग 100 छात्रों ने इस संबंधी सेमिनार में भाग लिया । उपस्थित अनुभवी अधिकारियों की टीम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस गतिविधि से छात्र महत्वपूर्ण जीवन-कौशल, टीम निर्माण, बाहरी साहसिक कार्य, शिक्षा और मनोरंजन सीखते हैं। यह उन्हें कक्षा से परे दुनिया का पता लगाने और सर्वांगीण विकास में भी मदद करता है।  
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या जे.के. सिद्धू ने आए हुए अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि स्काउट एवं गाइड यूनिट की स्थापना का उद्देश्य छात्रों को  जिम्मेदार नागरिक बनाना और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदायों के सदस्यों के रूप में स्थापित करना है । उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपनी पूर्ण शारीरिक, बौद्धिक, भावनात्मक, सामाजिक क्षमता हेतु इन गतिविधियों में अवश्य भाग लें । 

s