ढ़ाबे पर खाना खाने गए एनआरआई द्वारा युवकों को शोर मचाने से रोका तो सड़क पर लेटाकर पीटा, हालत गंभीर

BY utrun / January 18, 2023
लुधियाना/यूटर्न/18 जनवरी। ढाबे पर खाना खा रहे एनआरआई द्वारा वहां जन्मदिन मनाने आए युवकों को शोर करने से मना करने पर बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद सड़क पर ले जाकर पीटा। पुलिस के मौके पर पहुंचने से हमलावर फरार हो गए। जख्मी को उसके दोस्त ने प्राइवेट अस्पताल दाखिल कराया। जहां उसका इलाज जारी है। थाना कोतवाली की पुलिस ने दीपक छाबड़ा की शिकायत पर रोहित कटारिया, सिमरत सिंह अनीश, गगन, अमन गोयल समेत 13 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी गुलचमन गली व उसके आसपास के रहने वाला है। जानकारी के अनुसार दीपक छाबड़ा यूके से लुधियाना में भांजी की शादी के लिए आया था। वह अपने दोस्त तरूण छाबड़ा के साथ लार्क ढाबा पर खाना खा रहे थे। युवक ढाबा के अंदर ही दीपक और तरुण से मारपीट करने लगे। बदमाशों ने ढाबा में रखी कुर्सियां और प्लेट दोनों पर बरसाई। इस बीच ढाबा के मालिक और स्टाफ ने किसी तरह पीड़ितों को बाथरूम में बंद करके हमलावरों से बचाया। कुछ देर बाद जब पीड़ित ढाबा से बाहर निकल घर जाने लगे तो कुछ दूरी पर खड़े बदमाशों ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर दोबारा मारपीट की। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
बीच सड़क पर की गुंडागर्दी
साथियों को बुलाकर बदमाशों ने सरेआम बीच सड़क एनआरआई से मारपीट की। आरोपियों ने सरिया, लोहे का राड व अन्य सामान के साथ दीपक और तरुण को मारा। मारपीट के बाद बेसुध हालत में पीड़ितों को सड़क पर बदमाशों ने फेंक दिया।

s