एजेंट के कहने पर बिना वीजा के कंटीली तारों से पाकिस्तान जाते एक बंगलादेशी गिरफ्तार BY utrun / January 08, 2023 अमृतसर/यूटर्न/7 जनवरी। अमृतसर से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पाकिस्तान भागने की कोशिश कर रहे एक बंगलादेशी को गिरफ्तार किया है। यह बंगलादेशी पहले बिना वीजा के अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान जाने के प्रयास में था। लेकिन जब वीजा न होने पर उसे रोका तो आरोपी ने कंटीली तारों को पार करके पाकिस्तान जाने की कोशिश की। बंगलादेशी की पहचान 62 वर्षीय मोहम्मद महमूद आलम टुल्लू के रुप में हुई है। उसे अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत आती बीपीओ रोड़ेवाला से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल बीएसएफ ने मोहम्मद को पुलिस के हवाले कर दिया है। मोहम्मद से एक बंगलादेशी पासपोर्ट बरामद हुआ। जिस पर भारत का 6 महीने का वीजा लगा था। उसने माना कि वह पाकिस्तान जाना चाहता है, लेकिन उसके मनसूबे गलत नहीं हैं और उसका मकसद अपने परिवार के पास जाना है। मोहम्मद ने बीएसएफ को जानकारी दी कि भारत आने के बाद उसे एक एजेंट मिला था। जिसने उससे पैसे लिए और अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाने के लिए कह दिया। उसके कहे अनुसार दो दिन पहले वह अटारी बॉर्डर भी पहुंचा था, लेकिन उसके पासपोर्ट पर पाकिस्तानी वीजा ना होने के कारण कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे वापस भेज दिया। पत्नी के पास जाने के लिए लांघना चाहता था सीमा जब मोहम्मद को पाकिस्तान जाने में सफलता नहीं मिली तो उसने इंटरनेशनल बॉर्डर लांघने की प्लानिंग की। वह सरहद पर पहुंच गया और फेंसिंग को पार करने की प्लानिंग कर रहा था। तभी बीएसएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया। मोहम्मद ने बताया कि उसकी पत्नी व बच्चे पाकिस्तान में रहते हैं और वह उनके पास जाना चाहता है। ------

s