पंजाब के सभी जिला में भी अलर्ट कोरोना के नए वैरिएंट के चलते , रोजाना 2500 टेस्ट करने का दावा
मास्क लगाना भी हो जाएगा जरुरी
BY utrun / December 21, 2022
लुधियाना,चंडीगढ़/यूटर्न/21 दिसंबर। कोरोना के नए वेरिएंट से बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार चौकस है। केंद्र द्वारा राज्यों भी को सतर्क रहने के निर्देश के चलते पंजाब सरकार ने कोरोना से निपटने की तैयारियां पूरी करने का दावा किया। 
सूबे के सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा के मुताबिक सूबे में रोजाना आरटीपीसीआर व आरएटी के औसतन 2500 टेस्ट किए जा रहे हैं। साथ ही शनिवार और रविवार को भी टेस्ट जारी हैं। पंजाब में रोजाना के कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 0.1 प्रतिशत है। कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण समेत कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन को तैयारी पूरी की जा चुकी है। दूसरी तरफ खबर सामने आ रही है कि केंद्र सरकार फिर से एहतियातन मास्क लगाना जरुर कर देगी।

s