आत्म देवकी निकेतन में नशों के खिलाफ कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को किया जागरुक , युवा राह से भटक गए तो चिंताजनक : पुलिस कमिश्नर
BY utrun / December 06, 2022
लुधियाना/यूटर्न/6 दिसंबर। महानगर के किदवई नगर इलाके स्थित आत्म देवकी निकेतन के प्रांगण में नशा मुक्त भारत के तहत एक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के उच्चारण से किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू और स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के प्रधान नंदकुमार जैन,  राजकुमार गुप्ता, नरेश कुमार जैन, अरविंद कुमार जैन, वरुण जैन, प्रधानाचार्या श्रीमती मृदु अब्लश, श्रीमती सरिता बहल, श्रीमती डॉक्टर विजय लक्ष्मी , हेडमिस्ट्रेस श्रीमती प्रीति देम ने ज्योति प्रज्वलित की‌।
पुलिस कमिश्नर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगेगी तो निश्चित ही उस देश का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। इसलिए हम सबको नशा न करने का प्रण लेना होगा। ताकि हम आर्थिक, शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक संतुलन को बनाए रखने में सहयोग दे सकें। साथ ही इस अवसर पर पूज्य मुनि पीयूष महाराज व उनके शिष्यों ने भी सभी विद्यार्थियों को नशे जैसी अनेक बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया

s