डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, बी.आर.एस. नगर, लुधियाना में 'चारों साहिबजादों और माता गुजरी की शिक्षाओं पर
आधारित गोष्ठी का आयोजन' किया गया
 
 
BY utrun / December 06, 2022
लुधियाना / यूटर्न / 6 दिसंबर :   डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, बी.आर.एस. नगर, लुधियाना में 6 दिसंबर  को चारों साहिबजादों और माता
गुजरी जी की शिक्षाओं पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डॉ. सरबजोत कौर (विभागाध्यक्ष, पंजाबी विभाग,गर्ल्स
गवर्नमेंट कॉलेज, लुधियाना ) व गौरवदीप सिंह(मोटिवेशनल स्पीकर व ट्रस्टी, गुरमति ज्ञान मिशनरी कॉलेज) बतौर वक्ता शामिल हुए।
उन्होंने छात्रों से कहा कि वास्तव में धर्म एक कर्तव्य है।उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि चार साहिबजादे और माता गुजरी जी
के जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि किसी भी समस्या का सामना क्रोध से बेहतर प्रेम से किया जा सकता है। चार साहिबजादे और माता
गुजरी जी से हमें जीवन में निडर होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसके अलावा उन्होंने छात्रों से अपनी मातृभाषा सीखकर उसमें निपुणता
हासिल करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत की। स्कूल प्राचार्या जे.के. सिद्धू ने इस
गोष्ठी के वक्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपने स्वर्णिम इतिहास से जोड़े रखने का काम करते हैं । महान लोगों
की जीवनी से प्रेरणा पाकर छात्र अपने व्यक्तित्व में निखार ला सकते हैं।

s