आत्म देवकी निकेतन में कराया अतुल्य भारत पर खास प्रोग्राम
BY utrun / December 05, 2022
भारत की विकास यात्रा को दर्शाया कार्यक्रम में
 
लुधियाना/यूटर्न/5 दिसम्बर। किदवई नगर स्थित आत्म देवकी निकेतन में पुरातन से आधुनिक भारत के विकास की यात्रा को दर्शाते हुए 'अतुल्य भारत -अतीत से असंभव तक ' शीर्षक पर वार्षिक रंगारंग समारोह कराया गया। जिसका शुभारंभ नवकार मंत्र के उच्चारण से किया गया। साथ ही अतिथिगणों के स्वागत में सुस्वागतम गीत  प्रस्तुत किया गया। 
कार्यक्रम का आगाज ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सौम्या मिश्रा ने किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि इनकम टैक्स सेंट्रल विभा के ज्वाइंट कमिश्नर गुलजार वानी व बांसल स्पीनिंग मिल के एसपी बांसल रहे। इनके साथ स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान नंद कुमार जैन, चेयरमैनसुखदेव राज जैन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट  विपन  कुमार जैन, वाइस प्रेसिडेंट शांति सरूप जैन, जनरल सेक्रेटरी राजीव जैन, सेक्रेटरी राकेश कुमार जैन, मैनेजर सतिंदर कुमार जैन,  नरेश कुमार जैन,राजकुमार गुप्ताअरविंद कुमार जैन, योगेश्वर जैन, श्री आनंद जैन, सतीश जैन, संजीव जैन, संजीव जैन (आत्म), शीतल जैन, मोहित जैन, राजिंद्र जैन, भूषण जैन, प्रधानाचार्या श्रीमती मृदु अब्लश, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती प्रीति देम की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम की सफलता की मंगल कामना हेतु भगवान के चरणों में शिव स्तुति प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त इस शुभ अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण  समारोह के शीर्षक 'अतुल्य भारत' पर आधारित प्रस्तुति रही।

s