पंजाब विधानसभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवा ने सीटी यूनिवर्सिटी के पहले कॉन्वोकेशन समारोह के मौके पर 1600 से भी ज्यादा विद्यार्थियों को डिग्री बांटी                            
 •सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत करनी चाहिए: पंजाब विधानसभा अध्यक्ष स. कुलतार सिंह संधावन       
BY utrun / November 18, 2022

लुधियाना/यूटर्न/18 नवंबर। लुधियाना सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा कॉन्वोकेशन समारोह का आयोजन किया । छात्रों का उत्साह देखने लायक था। सीटी यूनिवर्सिटी के ओपन एयर थियेटर में आयोजित दीक्षांत समारोह में 2018 से 2022 बैच के 1600 विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की गईं। इस समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा थे।कुलतार सिंह संधवा ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपनी सफलता की कहानी साझा की और नई तकनीक की शुरुआत पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हर छात्र के लिए बेहद खास है। मेहनत और लगन से जीवन से आज वह अपने माँ बाप के सपने को साकार कर रहे हैं.आगे बढ़ने के ईमानदारी और मेहनत सब से जरूरी है।सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ सतीश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और कालज रिपोर्ट पेश की। इस समारोह का आयोजन रजिस्ट्रार सरबप्रीत सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. परवीन कुमार और डीन एकेडमिक (ऑफ़) डॉ. पूजा ने किया।फार्मेसी, हॉस्पिटैलिटी, इंजीनियरिंग, लॉ और अन्य स्ट्रीम के 1600 से अधिक छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। विभिन्न कार्यक्रमों में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। पीएचडी के 96 छात्रों को गोल्ड मेडल भी बांटे गए।इस अवसर पर दिल्ली सरकार के सलाहकार (कला एवं संस्कृति) दीपक बाली; जगराओं विधायक सर्वजीत कौर मनुंके , देश भगत यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष डॉ. हर्ष सदावर्ती; प्राविधिक शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के पूर्व अपर निदेशक डॉ. नरेश नागपाल; एसडीएम जगराओं श्री विकास हीरा उपस्थित थे। यही नहीं श्री हरजीत सिंह एसएसपी जगराओं; श्री मनदीप सिंह सिद्धू सीपी लुधियाना, डीबीईई लुधियाना सरकार पंजाब के नवदीप सिंह; मनदीप पाहवा एमडी एवन साइकिल; श्री अमित शर्मा निदेशक, वेस्ट लिंकर्स; आदि और सीटी यूनिवर्सिटी का सारा स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित रहे।

s