भारत सरकार के दिशा अनुसार बाल दिवस के उपलक्ष में डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनीस हेल्थ एंड एजुकेशन सेंटर द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन      

BY utrun / November 15, 2022

लुधियाना/यूटर्न/15 नवंबर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में सलेम टाबरी स्थित डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनीस हेल्थ एंड एजुकेशन सेंटर द्वारा चलाए जा रहे सी.पी.एल.आई. प्रोजेक्ट (सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित) के द्वारा मिशन लाइफ को प्रमोट करने के लिए जागरूकता कैंप एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि मिशन लाइफ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया गया था। उनके इसी संदेश को आगे बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया तथा भाषण तथा चित्रकला के द्वारा उन्होंने मिशन लाइफ के प्रसार का कार्य आरंभ किया। मिशन लाइफ का उद्देश्य भारत में जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली समस्याओं से निपटने, तथा रिड्यूस, रीयूज तथा रीसायकल को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है। इस अवसर पर डॉक्टर कोटनीस एक्यूपंचर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया गया कि तेजी से बढ़ रहा प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन एक गंभीर चिंता का विषय है जिसका खामियाजा हमारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए हमें अपनी जीवन शैली में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है जैसे कि ऊर्जा की बचत, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग, ई- वेस्ट का कम होना, भोजन की बर्बादी को रोकना, कम से कम कचरे को उत्पन्न करना, और पानी की अनावश्यक खपत को रोकना आदि से हम अपनी धरती को पुन: प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी 30 विजेताओं को सरदार इकबाल सिंह गिल (आई.पी.एस.), स. जसवंत सिंह छापा (प्रधान सरबत दा भला एनजीओ ,लुधियाना), सरदार अनंत सिंह गिल तथा डॉ इंद्रजीत सिंह द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एरिया कोऑर्डिनेटर गगनदीप कुमार, मिस मनीष, वीनाक्षी, महेश, मनीष, सुमित, पिंकीआदि का विशेष योगदान रहा।

s