नेशनल चैंपियनशिप में लुधियाना के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

BY utrun / November 06, 2022

लुधियाना/यूटर्न/6 नवंबर। लुधियाना संगीता स्टूडियो आफ परफार्मिंग आटर्स के स्टूडेंट्स ने आल इंडिया 7वें कल्चरल नेशनल डांस कांटेस्ट और फेस्टिवल- नृत्य दर्पण में 7 स्टूडेंट्स ने 13 कैटेगरीज में हिस्सा लिया। उन्होंने सभी में ही पुरस्कार प्राप्त किए। यह कार्यक्रम अखिल नटराजम अंतर सांस्कृतिक संघ नागपुर (महाराष्ट्र) की ओर से जयपुर में 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक आयोजित किया था। इस मौके पर स्टूडियो डायरेक्टर डा. संगीता बी कुशवाहा ने बताया कि स्टूडेंट्स ने क्लासिकल (कत्थक), सेमी क्लासिकल, हिप-हाप, कंटेप्रेरी और बालीवुड में हिस्सा लिया। हर कैटेगरी में निर्णायक की भूमिका जाने-माने विशेषज्ञों ने निभाई। सराभा नगर स्थित स्टूडियो में नेशनल चैंपियनशिप जीतने वाले स्टूडेंट्स के सम्मानित किया गया। 

s