बीवीएम, यूएसएन का सामाजिक चेतना अभियान के साथ जुड़ने का सफल प्रयास

BY utrun / November 03, 2022
 
 लुधियाना / यूटर्न/ 3 नवम्बर । भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर ने गूंज नामक एक गैर सरकारी संगठन के सहयोग से एक शेयरिंग ड्राइव के माध्यम से मानवता की सेवा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवा स्वयंसेवकों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले लोगों  के लिए बड़ी मात्रा में प्रयुक्त और अप्रयुक्त घरेलू सामग्री उपलब्ध करवाकर  सहयोगात्मक व्यवहार का परिचय देते हुए सौहार्द की भावना से परिपूर्ण इस महान  मिशन का विस्तार  किया और वंचितों की मदद के लिए नेक काम के लिए हाथ बढ़ाया। दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान के संबंध का निर्माण, करते हुए संसाधनों और अवसरों के बीच की खाई को भरते हुए विद्यालय के छात्रों ने आंशिक रूप से इस्तेमाल की गई नोटबुक, पेन, पेंसिल, अन्य स्टेशनरी सामग्री, पुराने और नए स्कूल बैग, पानी की बोतलें, ऊनी कंबल और खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाकर परोपकार की भावना का परिचय दिया।
 
सामुदायिक विकास कार्यों के संबंध में बीवीएम परिवार की उत्कृष्ट पहल की सराहना करते हुए,  प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू मंगल ने  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता हेतु  छात्रों, कर्मचारियों और अभिभावकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

s